ग्रामीणों ने लगाया सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

sonsariबिलासपुर—बेलटुकरी पंचायत के लोगों ने मस्तूरी जनपद सीईओ नयनतारा सिंह तोमर से सरपंच और सचिव की शिकायत की है। ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर विकास कार्यो की राशि को गबन करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा का भुगतान नहीं किया गया है। राशन वितरण दुकान में भारी धांधली करने का आरोप लगाया है। जनपद सीईओ ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    बेलटुकरी के ग्रामीणो ने मस्तूरी जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी से बताया कि सरपंच कमलेश बाई बंजारे और सचिव दिनेश पाण्डे ने गांव विकास की राशि में भारी भ्रष्टाचार किया है। घटिया निर्माण कार्य कर सरकार को नुकसान पहुचाया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मनरेगा के तालाब खुदाई का काम किया गया। लेकिन आज तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते उनके सामने मरने की नौबत आ गयी है।

             ग्रामीणों ने जनपद सीईओ से सरपंच और सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि उनके मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वे लोग उग्र आंदोलन करेंगे।

close