ग्राम पंचायत सेमरा, फरहदा, सिंघरी, बेलझिरिया के पंचायत सचिव निलंबित

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]

निलंबित,कांकेर,दो सहायक शिक्षक (एल.बी),कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल चौहान,प्रशिक्षण,लोकसभा निर्वाचन,मतदान दल,,चुनाव प्रशिक्षण,नदारतमतदान अधिकारी निलंबित, (पंचायत) केशव राम साहू,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रोबा,विकासखण्ड फिंगेश्वर ,निर्वाचन कार्य,लापरवाही,निलंबित ,विधानसभा चुनाव,chhattisgarh,election,news,सहायक अभियंता कमलेश कुमार,छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल,कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह,बिलासपुर।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सेमरा जनपद पंचायत बिल्हा के पंचायत सचिव कलेश्वर राव, ग्राम पंचायत फरहदा जनपद पंचायत बिल्हा के पंचायत सचिव दिलहरण बारले, ग्राम पंचायत सिंघरी जनपद पंचायत बिल्हा के पंचायत सचिव  सुनील क्षत्रिय को जनपद पंचायत बिल्हा जिला बिलासपुर के द्वारा बार-बार अंकेक्षण सम्पन्न कराये जाने हेतु सूचना देने एवं कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के बाद भी अंकेक्षण कार्य सम्पन्न नहीं कराने, अपने सचिव पद के कर्तव्यों के निर्वहन में जान-बूझकर उदासीनता एवं लापरवाही बरतने तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों एवं निर्देशों की अवहेलना किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

इसी तरह ग्राम पंचायत बेलझिरिया जनपद पंचायत मरवाही के पंचायत सचिव स्वरूप सिंह खत्री पूर्व पंचायत सचिव ग्राम पंचायत सिवनी वर्तमान पंचायत बेलझिरिया जनपद पंचायत मरवाही जिला बिलासपुर को वर्तमान सचिव को ग्राम पंचायत के अभिलेखों का संपूर्ण प्रभार नहीं दिये जाने एवं शासकीय कार्यों में अनियमितता एवं उदासीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
ग्राम पंचायत सेमरा, फरहदा एवं सिंघरी के पंचायत सचिवों का निलंबन काल में मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बिल्हा तथा बेलझिरिया के ग्राम पंचायत सचिव का निलंबन काल में मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत मरवाही निर्धारित किया गया है।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close