ग्रीष्मावकाश के दौरान समर कैम्प के आयोजन के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक,समर कैम्प में कमजोर बच्चों के लिए एक्स्ट्रा क्लास लगाने के निर्देश दिए

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
बेमेतरा।
जिले के शासकीय स्कूलों में ग्रीष्मावकाश के दौरान समर कैम्प का आयोजन करने के संबंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने आज अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने सवेरे 7.00 बजे से 9.00 बजे के बीच समर कैम्प में कमजोर बच्चों के लिए एक्स्ट्रा क्लास लगाने के निर्देश दिए। प्रदेश में गत वर्ष बहुत सारे शिक्षकों ने अपनी-अपनी शाला में समर कैम्प का आयोजन किया था। जिसमें बच्चों के साथ-साथ समुदाय के सदस्य भी कैम्प में शामिल होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया था। इस वर्ष हम इसमें कुछ अकाद्मिक इनपुट्स देते हुए समर कैम्प के माध्यम से लर्निंग ऑउटकम को भी फोकस करेंगे ताकि आगामी कक्षा में जाने से पहले उस कक्षा के सभी निर्धारित लर्निंग ऑउटकम सभी बच्चों में हासिल किया जा सके।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

प्रदेश शासन द्वारा समर कैम्प के  आयोजन का मुख्य उद्वेश्य मई एवं जून के अवकाश के समय का बेहतर उपयोग करना, बच्चों को संज्ञानात्मक एवं सह- संज्ञानात्मक क्षेत्रों में कौशल एवं रूचि का विकास, मिशन लर्निंग ऑउटकम के अंतर्गत निर्धारित कक्षा के लर्निंग ऑउटकम आसिल करने हेतु आवश्यक प्रयास, शिक्षकों एवं समुदाय के माध्यम से बच्चों का सर्वांगींण विकास सुनिश्चित करना, एवं आगामी कक्षाओं के लिए बच्चों को तैयार कर शाला के प्रति रूचि का विकास शामिल है। गांव में अपने दादी-नानी के घर छुट्टी बिताने आये बच्चों को भी शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढे-शिक्षकों को 05 माह से नही मिला वेतन,नगरीय निकाय में आबंटन ही नही,संजय शर्मा ने कहा-शीघ्र आबंटन जारी करें विभाग

कलेक्टर ने कहा कि बच्चों में पर्यावरण एवं जीव जन्तुओं के प्रति प्रेम जगाने के लिए भी प्रोत्साहन दे। गर्मी के दिनों में पक्षियों को मिट्टी के पात्र में जल एवं दाना देने के लिए भी प्रेरित करें। इसके अलावा पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्री-मानसून के समय स्कूल प्रारम्भ होने के उपरांत पेड़ पौधे लगाने के लिए भी उन्हें प्रेरित करें।         बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे, डिप्टी कलेक्टर आर.पी.आचला, जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस.धु्रव प्राचार्य डॉईट एस.के.नेताम, बी.ई.ओ.बेमेतरा डी.एल.डहरिया, प्रभारी खेल अधिकारी नागेन्द्र तिवारी, ए.एस.ओ. सुनील तिवारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close