चकरभाठा हवाई पट्टी तैयार करने साठ दिन का समय

Chief Editor
2 Min Read

hawai

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर । चकरभाठा हवाई पट्टी से संबंधित कार्यों में तेजी लाएं और समस्त औपचारिकताएं आगामी 60 दिन के अंदर पूर्ण कराएं। संभागीय कमिश्नर सोनमणि  बोरा ने बुधवार को सैन्य, विमानन, राजस्व एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उक्त निर्देश दिए। चकरभाठा में आर्मी द्वारा लगभग तीन हजार मीटर का रनवे बनाया जायेगा।
चकरभाठा हवाई पट्टी क्षेत्र में भारतीय सेना को लगभग 926 एकड़ निजी भूमि का हस्तानांतरण किया जा चुका है। जिसे सेना द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है। इसके अलावा शेष लगभग 315 एकड़ शासकीय भूमि में से निस्तार सुविधा, सड़क, तालाब, शमशानघाट इत्यादि के लिए जमीन दिया जायेगा और शेष 211 एकड़ शासकीय भूमि को भी हस्तानांतरित किया जायेगा। आज की संयुक्त बैठक में इसके लिए सहमति बन चुकी है। संभागायुक्त ने इसके लिए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आर्मी के लिए दो हजार मीटर का रनवे पर्याप्त है, लेकिन भविष्य को देखते हुए सिविल टर्मिनल के हिसाब से विकसित किया जा रहा है। यहां तीन हजार मीटर रनवे बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सिविल टर्मिनल के लिए 60 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है। वीवीआईपी  के हिसाब से भी व्यवस्था किया जायेगा। बदलते स्वरूप के साथ ओ.एल.एस. सर्वे भी जरूरी है। इसे एयरपोर्ट एथार्टी को तत्काल सर्वें करने के लिए कहा गया । बैठक में सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के लिए विशेष जोर दिया गया । संभागायुक्त ने भविष्य को देखते हुए कार्ययोजना बनाने के भी सुझाव दिए। बैठक में कलेक्टर  सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, पुलिस अधीक्षक  अभिषेक पाठक, कर्नल  जीत सिंह रावत, रायपुर एयरपोर्ट के संचालक  अशोक कुमार साहू, एयरपोर्ट एथार्टी आॅफ इंडिया के कैप्टन पंकज जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, डिप्टी कमिश्नर  पी.डी. झा एवं सनतन देवी जांगड़े, एसडीएम बिल्हा  अर्जुन सिसोदिया, ए.एसपी  प्रशांत कतलम, एसडीओ पी.डब्ल्यू.डी.  सतपथी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
close