चलती ट्रेन में उठाईगिरी की शिकार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

R_CT_RPR_545_26_rail_budjet_VIS3_VISHAL_DNGबिलासपुर—सक्ती से बिल्हा में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा एक परिवार उठाईगिरी का शिकार हो गया। पीडित परिवार ने घटना की शिकायत शिकायत दर्ज कराई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                         जानकारी के अनुसार जय लक्ष्मी बघेल पति ललित बघेल पत्थलगांव निवासी नंनद और भाभी सविता रात्रे पति कृष्ण कुमार रात्रे अलभाड़ निवासी सक्ती से रायगढ़ बिलासपुर ट्रेन से बिल्हा के कुरियाडीह शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।  जब परिवार कुरियाडीह पहुचा तो मालूम हुआ कि उनके सोने चांदी के सामान नहीं है।  नंनद जय लक्ष्मी बघेल बैंग से गहने निकालने गयी तो देखा की बैग से गहने गायब हैं।

                             बैग में दो सोने के हार, कान की बाली, चांदी की दो पायल और बिछीया नही थे। बैंग आधा खुला हुआ था। उठाईगिरी होने का पता चलते ही आज सक्ती जाते समय जय लक्ष्मी बघेल और सविता रात्रे जीआरपी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी अब जीरो में मामला दर्ज कर जांच करने की बात कह रही है।

close