चार साल की छत्तीसगढ़िया बिटिया का वर्ल्ड रिकार्ड

Chief Editor
1 Min Read

3458(1)रायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से सोमवार को निवास पर रायपुर की निवासी सबसे कम उम्र की विश्व रिकार्डधारी बिटिया चार वर्षीय विज्ञा बागरेचा ने मुलाकात की। कमर में रिंग घुमाने के खेल ‘हुला हूप’ में विज्ञा बागरेचा का एक मिनट में 201 चक्कर लगाने का विश्व रिकार्ड गोल्डन बुक ऑफ रिकार्डस में दर्ज हैं। अपने माता-पिता के साथ मुख्यमंत्री से मिलने आयी विज्ञा ने उन्हें अपनी इस उपलब्धि की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने विज्ञा को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        मुख्यमंत्री के सामने विज्ञा ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन भी किया। विज्ञा के पिता श0 नितिन बागरेचा ने मुख्यमंत्री को बताया कि विज्ञा ने टेलीविजन और यू-टयूब में देखकर यह खेल सीखा। उन्होंने यह भी बताया कि विज्ञा जिमनास्टिक और कथक नृत्य भी सीख रही है। विज्ञा इस छोटी सी उम्र में राजधानी रायपुर के सप्रे स्कूल में संचालित मूक-बधिर बच्चों के स्कूल में बच्चों को हुला- हूप का खेल भी सिखा रही है।

close