चीन – इटली की यात्रा कर लौटे बिलासपुर – रतनपुर के 6 लोगों को दिल्ली एम्स में सर्विलांस में रखा गया 28 दिन, कोरोना की जांच निगेटिव

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।बिलासपुर में हाल ही में चाइना और इटली की यात्रा कर 3 पुरुष और 3 महिलाएं लौटी हैं जिन्हें 28 दिनों तक दिल्ली में सर्विलेंस पर रखा गया था। जांच में रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद ही इन्हें शहर भेजा गया है। लेकिन यहां पहुंचते साथ फिर इनके ब्लड टेस्ट का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।जिला प्रशासन ने भी स्वास्थ्य विभाग को कोरोनावायरस से निपटने पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया है।चाइना और इटली से आने वाले 4 बिलासपुर के और दो रतनपुर के रहने वाले हैं। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

यह सभी घूमने के लिए चाइना और इटली गए थे।पिछले कुछ दिनों से इन दोनों देशों में कोरोनावायरस ने आतंक मचा रखा है। चाइना में इस वायरस की चपेट में आने वाले हजारों लोगों की मौत हो गई है।इटली में भी वायरस की चपेट में आने वालों की मौतें होती जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार चाइना और इटली यात्रा कर वापस आए इन 6 लोगों को भी दिल्ली के एम्स में 28 दिनों तक सर्विलांस पर रखा गया था।

सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन के अनुसार जनवरी से अब तक विदेश घूमने गए शहर के 6 लोग वापस लौटे हैं।विदेश से आने के बाद इन्हें एम्स दिल्ली में 28 दिनों तक सर्विलांस में रखा गया था। ब्लड सैंपल की जांच करने पर सभी की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है। इसके बाद भी सतर्कता के कारण एक बार फिर ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स दिल्ली भेजा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close