चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में बड़ी कार्यवाही,15 अफसर ऑफिस अटैच

Shri Mi
1 Min Read

बीजापुर।आदर्श आचार संहिता उल्लघन मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने जिले के 15 अधिकारियों को कार्यालय अटैच कर दिया है. बड़ा दे कि कांग्रेस नेता का प्रचार करते अधिकारियों का तेलुगु-हिंदी में ऑडियो वायरल हुआ था. इसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी से की गई थी.भाजपा नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की थी. वहीं सरकारी कर्मचारी और मतदानकर्मी रामकृष्ण पंदेनपल्ली द्वारा कांग्रेसी नेताओं के पक्ष में मतदान करने की ऑडियो भी भाजपा नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी है. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के पहले चरण का चुनाव मंगलवार को होगा. चुनाव कराने के लिए सोमवार को मतदान दल रवाना कर दिए गए हैं. बीजापुर विकासखंड के 71 मतदान केंद्रों में मतदान होना है.भाजपा नेताओं की शिकायत के बाद सभी कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला कार्यालय में संलग्न करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close