चुनाव कार्य में अनियमितता बरतने पर स्पष्टीकरण

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

जशपुरनगर।कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एल.कुजूर को चुनाव कार्य में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे तीन दिवस के भीतर जवाब तलब किया है।जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग जशपुर के अनुविभागीय अधिकारी एल.कुजूर को लोकसभा निर्वाचन में विधानसभा कुनकुरी के जोन क्रमांक 4-केराडीह के लिए सेक्टर एवं जोनल अधिकारी नियुक्त किया था।सीजीवालडॉटकॉम के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

23 अपै्रल को चुनाव के दिन शराब के नशे में होना तथा मतदान दलों से गाली गलौज किए जाने का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है। जो कि छत्तीसगढ़ सेवा आचरण नियम 1965 तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के विपरित है।

चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बरती गई इस अनियमितता एवं लापरवाही के कारण उनसे तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि उक्त दिवस पर स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है तो एक पक्षीय कार्रवाही की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close