चुनाव ड्यूटी को लेकर आयोग का सभी कलेक्टरों को निर्देश,क्रिसमस त्योहार के मद्देनजर मसीही समुदाय के लोगों को चुनाव ड्यूटी में मिलेगी रियायत

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।नगरीय निकाय चुनाव व मतगणना में ड्यूटी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने 13 दिसम्बर को नया निर्देश जारी किया है। आयोग ने आदेश जारी कर सभी कलेक्टरों व जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वो मतगणना में क्रिश्चियन समुदाय के कर्मचारियों व शिक्षकों को ड्यूटी में रियायत दें । ये निर्णय 25 दिसंबर को क्रिसमस त्योहार के मद्देनजर लिया गया है। आयोग ने आम व उप निर्वाचन के लिए मसीही समुदाय के अफसरों व कर्मचारियों को मुक्त रखने का फैसला लिया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

आयोग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि निकाय चुनाव 21 दिसंबर को और मतगणना 24 दिसंबर को होनी है। इस निर्वाचन के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है एवं निर्वाचन के लिए अधिकारी-कर्मचारी को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close