चोरी का आरोपी गिरफ्तार,अस्सी हजार का कीमती सामान बरामद, न्यायालय में पेश हुआ आरोपी

Chief Editor

बिलासपुर-रतनपुर पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने वाले आदतन बदमाश रवि विश्वकर्मा को उसके घर से गिरफ्तार किया है.बता दे कि आरोपी ने 13 जुलाई को 16 मकान देखकर प्रार्थी गौरीशंकर छात्र वाणी के घर में हाथ साफ किया था.रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को प्रार्थी गौरीशंकर क्षेत्र वाणी ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी.गौरी शंकर ने बताया कि 13 जुलाई को अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था.दूसरे दिन रतनपुर स्थित अपने घर करीब 11:00 बजे लौटा।तब घर लौटने के बाद जानकारी मिली की अज्ञात चोर ने ताला तोडा है।रिपोर्ट लिखे जाने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की कार्रवाई तेज कर दी।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

इसी बीच मुखबिर से जानकारी मिली कि आदतन बदमाश रवि विश्वकर्मा,पिता बलदाऊ विश्वकर्मा अपने घर में चोरी के सामान को छुपा कर रखा है।रवि विश्वकर्मा का घर रेस्ट हाउस के पास स्थित है मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस ने रेस्ट हाउस के पास पहुंचकर रवि विश्वकर्मा के घर में धावा बोला मौके से चोरी की एलईडी,टीवी, टुल्लू पंप और एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर को बरामद किया गया.जब सामान की कीमत करीब अस्सी हजार है।आरोपी रवि विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है

close