छग विधानसभा चुनाव : नामांकन पत्रों की जांच में 6 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त

Shri Mi
2 Min Read

अम्बिकापुर।विधानसभा आम निर्वाचन के तहत सरगुजा जिले में नामांकन पत्रों की जांच की गई और विभिन्न कमियों के कारण 6 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त किये गये। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान आज विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के 2 उम्मीदवार, अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के 3 उम्मीदवार एवं सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के 1 उम्मीदवार का नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त किया गया। इस प्रकार सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 6 नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के रामदास टोप्पो द्वारा फार्म ए एवं बी प्रस्तुत नहीं करने तथा कम्प्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से रामलाल हसदा द्वारा निर्धारित प्रस्तावक प्रस्तुत नहीं करने पर नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया।

इसी प्रकार अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार दिवाकर सिंह पैकरा के शासकीय सेवा से निलंबित होने तथा जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होने के कारण, निर्दलीय उम्मीदवार रामनारायण पाटिले का नामांकन पत्र अधूरा रहने एवं बहुजन समाज पार्टी के श्री कुंज बिहारी सिंह द्वारा फार्म ए एवं बी प्रस्तुत नहीं करने पर नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया।

सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के अम्बेडकराईड पार्टी आफ इंडिया के उम्मीदवार श्री रामदेव लकड़ा द्वारा अपूर्ण शपथ पत्र प्रस्तुत करने के कारण नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया।
ज्ञातव्य है कि सरगुजा जिले में 59 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा से 19, अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र से 28 एवं सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से 12 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे।

नामांकन निरस्त होने के पश्चात् लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के कुल 17 उम्मीदवार, अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के 25 उम्मीदवार तथा सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 11 उम्मीदवार शेष हैं। उम्मीदवार 5 नवम्बर 2018 को अपरान्ह 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close