छग सहायक शिक्षक फेडरेशन की बनी कोर कमेटी,प्रदेश अध्यक्ष ने बनाई कोर कमेटी

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने आज कोर कमेटी के सदस्यों की विधिवत घोषणा की और बताया कि फेडरेशन के प्रदेश स्तर से जुड़े सक्रिय व सीनियर पदाधिकारीयो को किया कोर कमेटी में शामिल किया गया है।कोर कमेटी का गठन फेडरेशन की अहम मांग के लिए मजबूत रणनीति का हिस्सा है। फेडरेशन प्रमुख द्वारा बनाई गई कोर कमेटी के सदस्य की सूची इस प्रकार है।रंजीत बनर्जी ,छोटेलाल साहू, शिव सारथी, शिव मिश्रा, कौशल अवस्थी ,दिलीप पटेल, पुरुषोत्तम झाड़ी, महिला सदस्य के रूप में  प्रेमलता शर्मा,  उमा पांडेय को किया गया शामिल. CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि कोर कमेटी तय करेगी फेडरेशन की आगामी रणनीति अपनी एक सूत्रीय मांगो के लिए अब नवगठित कोर कमेटी बनाएगी एक मजबूत रणनीति उसी रणनीति के साथ अपनी मांगों के लिए आगे बढ़ेगा फेडरेशन  मनीष  ने बताया कि कमेटी में सीनियर पदाधिकारियों को अहम जवाबदारी प्रदान की गई है  विस्वास है कि यह कमेटी फेडरेशन की एक सूत्रीय मांग के लिए एक मजबूत आधार खड़ा करने में कामयाब होगी।प्रदेश अध्यक्ष ने नवगठित कोर कमेटी को बधाई दी है।

close