छत्तीसगढ़ :अब तक रायपुर जिले में सबसे अधिक एक्टिव कोरोना पॉजिटिव,पढ़िए किस जिले में हैं – कितने एक्टिव केस

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।Corona Active Case: प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।15 जुलाई को 155 नए मामले सामने आए।राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 4556, कुल एक्टिव केस 1212 और कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3324 हो गई है।प्रदेश में मौत का आंकड़ा 20 है। जिलेवार विस्तृत आंकड़ों पर नजर डालें तो अब रायपुर जिले में सर्वाधिक एक्टिव केस हैं जिनकी संख्या 504 है। अन्य जिलों पर नजर डालें तो दुर्ग में 73 एक्टिव मरीज,राजनांदगांव में 59 एक्टिव मरीज,बालोद में 13, बेमेतरा में 19,कबीरधाम में सात, धमतरी में 16, बलौदाबाजार 42 महासमुंद 2,गरियाबंद 13 ,बिलासपुर 77 ,रायगढ़ 7 ,कोरबा में 32, जांजगीर-चांपा में 47,मुंगेली में 9,गौरेला पेंड्रा मरवाही में तीन ,सरगुजा में 48 ,कोरिया में 15, सूरजपुर में तीन, बलरामपुर में 16, जशपुर में तीन, बस्तर में 12,कोंडा गांव में 9, दंतेवाड़ा में 27, सुकमा में 20, कांकेर में 18 ,नारायणपुर में 103 बीजापुर में 13, और अन्य में एक।इस प्रकार प्रदेश में अब 1212 एक्टिव केस है।रायपुर के बाद अभी बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में सर्वाधिक 103 मरीज एक्टिव है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये और रहे देश प्रदेश की खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now
close