छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ा,मई की तनख्वाह के साथ होगा नगद भुगतान

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन ने सरकारी कर्मचारियों को 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में पहले की गई 4 फीसदी की बढोतरी को अब 5 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है। कर्मचारियों को बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता मई महीने की तनख्वाह में ही मिलेगा।छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग महानदी मभन से 29 मई की तारीख पर जारी आदेश में कहा गया है कि वित्त विभाग ने छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के नियत वेतन संरचना के अँतर्गत 1 जनवरी 2017 से 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता स्वीकृत किया था। शासन द्वारा उक्त मंहगाई भत्ते की दर में संशोधन का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत मई 2018 के वेतन के साथ 5 फीसदी मंहगाई भत्ता नगद दिया जाएगा। एरियर के बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा। मंहगाई भत्ते की गणना मूल वेतन के आधार पर की जाएगी।

close