छत्तीसगढ़ के 5 सौ मेडिकल छात्र किर्गिस्तान में फंसे,मंत्री अमरजीत ने CM भूपेश बघेल से वापस लाने हेतु किया आग्रह

Shri Mi
1 Min Read
एपीएल कार्ड धारियों ,मिलेगा राशन,खाद्य मंत्री ,भगत ,लापरवाही , उदासीनता, बर्दाश्त ,नहीं

रायपुर।छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागररिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान में फँसे छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल छात्रों को वापस लाने हेतु हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री से आग्रह कर समूचित कार्यवाही करें। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है, जिसके चलते दुनिया भर में लगातार कोरोना बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वहां किर्गिस्तान में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ राज्य के 500 छात्र फंसे हुए है।कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की थी।सीजीवाडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

बाद में केंद्र सरकार ने भी 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया, जिसके कारण दैनिक वेतन भोगी व मजदूर वर्ग के लिये भोजन का संकट खड़ा हो गया था। खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने उनकी मदद के लिये एक माह का वेतन देने का निर्णय लिया गया था, तद्अनुसार उन्होंने आज योगदान राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दे दी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close