छत्तीसगढ़ के 9 मिशन शहरों मे 2,192 करोड़ का निवेश

Shri Mi
2 Min Read

missionamrit♦अटल मिशन के अंतर्गत यह सबसे बड़ा निवेश
नईदिल्ली।
केंद्र से प्रायोजित योजना कायाकल्प एवं शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत) के तहत उत्तर प्रदेश में 11,421 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।इसके अंतर्गत साल 2019-20 तक 1 लाख से अधिक आबादी वाले 61 शहरों और नगरों में बुनियादी शहरी संरचना में सुधार किया जाएगा।इस संबंध में शहरी विकास मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के लिए अमृत कार्य योजना को स्वीकृति दी है जो 2017–2020 के दौरान चलेगी।इसकी कुल लागत 4,239 करोड़ रुपये वार्षिक कार्ययोजना के तहत यानी 2015-16 और 2016-17 के संदर्भ में है।अटल मिशन के अंतर्गत यह सबसे बड़ा निवेश है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                              वहीं छत्तीसगढ़ में 9 मिशन शहरों और नगरों के लिए 2015-20 के दौरान बुनियादी शहरी संरचना में सुधार के लिए 2,192 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।तमिलनाडु के लिए वर्ष 2017–2020 के दौरान 4,154 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी गई है। इस तरह 33 शहरों में कुल मिशन निवेश 11,237 करोड़ रुपये का है।महाराष्ट्र में 44 मिशन शहरों और नगरों के लिए 2015-20 के दौरान बुनियादी शहरी संरचना में सुधार के लिए 6,759 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

                               हरियाणा में 20 मिशन शहरों और नगरों के लिए 2017-20 के दौरान बुनियादी शहरी संरचना में सुधार के लिए 2,544 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।मणिपुर में एकमात्र शहर इम्फाल में बुनियादी शहरी संरचना में सुधार के लिए 180 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।सिक्किम में गंगटोक के लिए 2015-20 के दौरान बुनियादी शहरी संरचना में सुधार के लिए 39 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close