छत्तीसगढ़ चुनाव:पहले चरण मे सुबह 11 बजे तक 19% तक मतदान

Shri Mi

Chhattisgarh Assembly Election, Chhattisgarh 1st Phase Voting, Chhattisgarh Voting Live Updates, Bjp, Congress, Bsp, Raman Singh, Bastar, Rajnandgaon,जगदलपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नक्सल प्रभावित 18 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे 18 में 10 सीटों पर मतदान शुरू हो गया. राज्य के धुर नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र के 31,79,520 मतदाता 190 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 10 बजे तक राजनांदगांव में 12%, खैरागढ़ में 13%, डोंगरगढ़ में 13.5%,  डोंगरगांव में 15% और खुज्‍जी में 14 फीसद वोटिंग हो चुकी है.पहले चरण में मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के दो सदस्यों, बीजेपी सांसद और कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं भी शामिल हैं. जिन 18 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से 12 सीट बस्तर क्षेत्र में तथा छह सीट राजनांदगांव जिले में है.पहले चरण में 18 सीटों में से 12 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए तथा एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. राजनांदगांव सीट पर रमन सिंह के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला चुनाव मैदान में है.छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 19 फीसदी मतदान हुआ है.

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close