छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की भैयाथान ब्लॉक इकाई का गठन,इन पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सुरजपुर जिले की ब्लाक स्तर की इकाइयों के गठन की श्रृंखला में भैयाथान ब्लॉक इकाई के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए भैयाथान के ब्लॉक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा व प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह से अनुमति तथा प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह व प्रांतीय प्रचार सचिव अजय सिंह की सहमति एवं जिला अध्यक्ष भूपेश सिंह के अनुमोदन के पश्चात ब्लाक कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है।जिसमें ब्लॉक उपाध्यक्ष-बलभद्र देवांगन, विनय कुमार चौबे, अरविंद प्रताप सिंह, रूपेश कुमार रावत ब्लॉक संयोजक-गुलाब देवांगन, ब्लॉक सह संयोजक-राम यादव, ब्लॉक सचिव-धीरेंद्र कुशवाहा,ब्लॉक कोषाध्यक्ष-सतीश गुप्ता,ब्लाक महासचिव-सुग्रीव प्रसाद कुशवाहा, श्रीराम यादव, ब्लाक महासचिव-मनोज सिंह, मुन्ना प्रसाद राजवाड़े, ब्लॉक महामंत्री-चंद्रधर चतुर्वेदी, अजय कुमार गुप्ता, ब्लॉक संगठन मंत्री-शिवेंद्र प्रताप सिंह, गणेश राजवाड़े, ब्लॉक संगठन सचिव-सुनील कुमार कुशवाहा, नंद गोपाल पैकरा,ब्लॉक संयुक्त सचिव-बेचन राम कुशवाहा, अरविंद दुबे, ब्लॉक प्रचार सचिव-अतुल कुमार, हरि यादव और जिला प्रतिनिधि-अमित सिंह, सुखेंद्र सिंह चौहान, चंद्रशेखर कुशवाहा को नियुक्त किया गया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि ब्लाक कार्यकारणी के बाद सभी संकुल में कार्यकारणी का गठन किया जाऐगा,इन्होंने बताया कि जिला कार्यकारिणी हेतु सक्रिय शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है,जिसे जल्द ही एशोसिएशन के जिला अध्यक्ष को कार्यकारणी के गठन हेतु ब्लॉक की तरफ से नाम सौंपा जाएगा ।

प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह ने बताया कि मातृ संघ शिक्षाकर्मी संघ (छत्तीसगढ़ पंचायत/नगरीय निकाय शिक्षक संघ)का संविलियन के पश्चात विघटन कर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का नया पंजीयन शिक्षक हीत में कार्य करने के उदेश्य से कराया गया है। हम वर्गवाद में विश्वास नही रखते संघ के लिए सभी वर्गों के शिक्षक एक समान है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन में सभी वर्ग के शिक्षक शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close