छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादला उद्योग शुरू,ताबड़तोड़ तबादले केंसिल करने धरमजीत सिंह-अमित जोगी ने CM भूपेश बघेल को लिखी चिट्ठी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।पिछले दिनो छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए तबादलो को लेकर JCCJ विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह और अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है।जारी पत्र मे उन्होने लिखा कि पिछले 10 दिनों में प्रदेश के पुलिस महकमे में एक ‘‘तबादला उद्योग’’ प्रारंभ हो गया है। प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारियों को उक्त प्रावधानों और नियमों के विरुद्ध स्थानांतरित किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि ये सब आगामी लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।cgwall.com के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

उन्होने छत्तीसगढ़ पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 12ए 14 और 32 और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशो का उल्लेख करते हुए हाल में हुए पुलिस विभाग में थाना प्रभारियों और पुलिस अधीक्षकों के ताबड़तोड तबादलों और एस.आई.टी. गठन के आदेषों को निरस्त करने की मांग की है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close