छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी सांसदों की कटेगी टिकट , प्रदेश प्रभारी ने कर दिया साफ , 11 नए चेहरों पर दांव लगाएगी पार्टी

Shri Mi
2 Min Read

gujrat, election, 2017, bjpनई दिल्ली ।भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में नए चेहरों पर दांव लगाएगी । पार्टी उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में चल रहे मंथन के दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने यह साफ कर दिया है कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में सभी 11 लोकसभा सीटों पर नए उम्मीदवार उतारेगी और नए जोश के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी ।जैसा कि मालूम है कि कुछ महीने पहले हुए विधानसभा के चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में एकमात्र बिलासपुर को छोड़कर बाकी सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी पिछड़ गई थी । इस तरह के आंकड़े सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ में सभी लोकसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार बदलने की सिफारिश की है।जिसे केंद्रीय चुनाव समिति ने मंजूर कर लिया है,हालांकि अभी उम्मीदवारों के नाम को लेकर दिल्ली में मंथन का दौर जारी है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

लेकिन इसी बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन ने मीडिया के सामने यह साफ कर दिया है कि बीजेपी प्रदेश के सभी 11 लोकसभा सीटों में नए उम्मीदवार उतारेगी और नए जोश के साथ मैदान में उतरेगी । उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान मिले जनादेश का भी जिक्र किया । माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के करीब सभी सांसदों के खिलाफ आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष को देखते हुए भी पार्टी को इस तरह का फैसला करना पड़ रहा है ।बहर हाल लोगों को इंतजार है कि बीजेपी अब किन नए चेहरों पर दांव लगाने जा रही है।

इस बीच सूत्रों ने खबर दी है कि पिछले 15 साल तक सरकार में सक्रिय रहे और मंत्री पद संभाल रहे कुछ नेताओं को विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद लोकसभा का उम्मीदवार बनाया जा सकता है या फिर नए चेहरे मैदान में उतारे जा सकते हैं। जिससे अप्रत्याशित चेहरे भी बीजेपी की टिकट पर सामने आ सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close