छत्तीसगढ़ में कई IAS अफसरों के प्रभार बदले…..सोनमणि बोरा को राजभवन सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार

Chief Editor
2 Min Read
samaj kalyan vibhag,samaj kalyan,samaj kalyan vibhag,Social Welfare Department Recruitment 2019रायपुर।  छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से कुछ आईएएस अफसरों के प्रभार बदले गए हैं ।  जिसके तहत सोन मणि बोरा को सचिव राज्यपाल राजभवन सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है  ।  मंगलवार को जारी हुए इस आदेश के तहत आईपीएस सोनमणि बोरा सचिव उच्च शिक्षा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को सचिव संसदीय कार्य विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव राज्यपाल राजभवन सचिवालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है  । आईएएस परदेसी सिद्धार्थ कोमल सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ  सचिव संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।  आईएएस अन्बलगन पी.  विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार खनिज साधन विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार पर्यटन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है  । आईएएस अलरमेलमंगई डी. विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार )  नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ विशेष सचिव (  स्वतंत्र प्रभार )  उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है  । आई ए एस सी आर प्रसन्ना संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है  । आईएएस संजय अग्रवाल अपर कलेक्टर दुर्ग को अपर कलेक्टर कोरबा के पद पर पदस्थ किया गया है ।  आईएएस रवि मित्तल सहायक कलेक्टर जशपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी बगीचा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद के पद पर पदस्थ किया गया है ।  इसी तरह विभागीय समसंख्यक आदेश 29 जुलाई के द्वारा जीवन किशोर ध्रुव आईएस अपर कलेक्टर कबीरधाम का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त किया गया है ।
close