छत्तीसगढ़ में पुलिस कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश और वेतन – भत्ता पुनर्निर्धारण विचाराधीन, विधानसभा में उठा सवाल

Chief Editor
1 Min Read
Chhattisgarh Assembly,ts singhdeo,news,raipur,raman singh,chhattisgarhरायपुर।प्रदेश में कुल 63256 पुलिसकर्मी कार्यरत है एवं पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश और वेतन भत्ते पुनर्निर्धारण के संबंध में प्रस्ताव विचाराधीन है।यह जानकारी गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। भारतीय जनता पार्टी सदस्य शिवरतन शर्मा ने पूछा कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में किस किस वर्ग में कितने पुलिसकर्मी कार्यरत है? क्या शासन द्वारा पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश और उनके वेतन भत्ते के निर्धारण किए जाने की कोई योजना है?सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे
जिसके जवाब में गृह मंत्री ने बताया कि वर्तमान में भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग के 107, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 113, उप पुलिस अधीक्षक 388, निरीक्षक+ रक्षित निरीक्षक+ कंपनी कमांडर और समस्त निरीक्षक संवर्ग के 940,सुबेदार+उप निरीक्षक प्लाटून कमांडर और समस्त उपनिरीक्षक संवर्ग के 1729, सहायक उपनिरीक्षक +एपीसी और समस्त सउ नी संवर्ग के 2903, प्रधान आरक्षक और समस्त प्रधान आरक्षक संवर्ग के 8938,आरक्षक जिला बल,छसबल और आर समस्त वर्ग के 43499, सहायक आरक्षक के 3624 और कार्यपालिक बल (एम) के 1015 समेत कुल 63256 पुलिसकर्मी कार्यरत है।पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश और वेतन भत्ते का निर्धारण के संबंध में प्रस्ताव विचाराधीन है।
close