छत्तीसगढ़ में बिल्डिंग मैटेरियल के दाम बेतहाशा बढ़े,जोगी कांग्रेस ने CM को पत्र लिखकर की नियंत्रण की मांग

Shri Mi
2 Min Read

जेसीसीजे के प्रवक्ता नितिन भंसाली,लोकसभा,तीन तलाक,बिल,nitin bhasnali,jcc,jogi congress,chhattisgarh,evm ,dhamtari,strong room,indiaरायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने प्रदेश में सीमेंट, रेती, गिट्टी, ईटा आदि भवन सामग्रियों के दामो में बेतहासा वृद्धि पर जनहित में चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कर इस पर नियंत्रण किये जाने हेतु कोई ठोस कदम उठाए जाने का आग्रह किया है।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

आज एक प्रेस विज्ञप्ति में जेसीसी-जे प्रवक्ता नितिन भंसाली ने मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र के विषय में यह जानकारी दी कि जिस तरह कार्टेल बनाकर सीमेंट निर्माताओं द्वारा सीमेंट 15 रुपये प्रतिबोरी महंगा किया गया है ठीक इसी तर्ज पर इट सवा रुपये नग तथा रेत 1500 रुपये प्रति ट्रक महंगी कर दी गई है।

नितिन ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह बताया कि राज्य सरकार द्वारा पंचायतों के माध्यम से रेत के पिटपास देने का सिलसिला खत्म कर दिया गया है इसके बाद भी रेत ओर इट के कारोबारियों ने दाम मनमाने ढंग से बढ़ा दिए है।

नितिन ने बताया कि वर्तमान में रियल स्टेट में भले ही काम कम हो लेकिन निजी लोगो द्वारा खुद के रहने के लिए मकान आदि का निर्माण का कार्य जारी है जिसमे सीमेंट, रेत, ईंट की आवयश्कता तो पड़ती है, नितिन भंसाली ने आशंका व्यक्त की है कि कुछ दिनों में गिट्टी के दाम भी इसी तरह बढ़ने की प्रबल आशंकाएं बनी हुई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close