छत्तीसगढ़ चुनाव:स्ट्रॉंग रूम मे तीन स्तर पर तगड़ी सुरक्षा,CEO ने कहा-मतगणना केन्द्रो पर CCTV की पैनी निगाह

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा है कि प्रदेश के सभी मतगणना केन्द्रों तथा स्ट्रांग रूम में तीन स्तरों की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। श्री साहू ने कहा कि स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केन्द्र सी.सी.टी.व्ही. कैमरे तथा सशस्त्र सुरक्षा बल की पैनी निगरानी में हैं। ज्ञातव्य है कि मंगलवार को रात 8 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सीईओ सुब्रत साहू कोे कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल मतगणना केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्ञापन देने पहंुचा था। इस पर सुब्रत साहू ने प्रतिनिधि मण्डल को विश्वास दिलाते हुए मतगणना केन्द्रों और स्ट्रांग रूम में की गई पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रतिनिधि मण्डल को बताया की मतगणना केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था बेहद पुख्ता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि वे सुरक्षा को लेकर की गई शिकायत के हर पहलू तथा तथ्यों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। सीईओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी बिन्दुओं के अनुरूप मतगणना केन्द्रों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है और इसमें कोई कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है।

यह भी पढे-विधानसभा चुनाव-कटनी के डीएसपी मनोज वर्मा निलंबित

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close