छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन ने चार सूत्रीय मांगो पर राजधानी में दिया धरना,मांगो क़ो लेकर सौपा ज्ञापन

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन और सहायक शिक्षक कल्याण संघ ने संयुक्त रूप से आज रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर अपनी चार सूत्रीय मांगो क़ो लेकर एक दिवसीय अधिकार रैली और ध्यानाकर्षण धरना आयोजित किया था।जिसमे प्रदेश भर के हजारो शिक्षकों ने अपनी चार सूत्रीय मांग वेतन विसंगति , एम पी के तर्ज पर कर्मोन्न्त वेतन मान , सबका सवीलीयन और 35 सौ दिवंगत शिक्षकों के परिवार जनों क़ो योग्यता अनुरूप अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग क़ो लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में 2वर्ष में सबका सवीलीयन , सहायक शिक्षक संवर्ग के वेतन मान में व्याप्त विसंगति क़ो दुर कर उच्चतर वेतनमान , पात्र शिक्षकों क़ो पदोन्नति के स्थान पर कर्मोन्न्त वेतनमान का वादा किया था।

जिसके ध्यानाकर्षण में आज रायपुर में धरना देकर आगामी बजट में मांगो क़ो पूरा करने ध्यानाकर्षण किया गया। धरना उपरांत जिला प्रशासन क़ो महामहिम राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री छ .ग शासन , सहित शासन के नाम ज्ञापन सौपा ।

धरना दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू , प्रांतीय संयोजक इदरीश खान , कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र बनाफर , प्रांतीय सचिव जे पी त्रिपाठी ने शासन क़ो आगाह किया की हमारी मांगो पर आगामी बजट में पूरा किया जाये मांगो पर निर्णय नहीं लिऐ जाने की स्थिति में संगठन आगे आन्दोलन की रूप रेखा तय करेगी ।

आज के आन्दोलन में प्रमुख रूप से शिव कुमार साहू कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष , प्रान्तीय उपाध्यक्ष ऋषि राजपूत , लेख पाल चौहान प्रान्तीय सचिव धर्म बंजारे , भोज साहू , चंद्रशेखर साहू , धीरेन्द्र साहू , राजेंद्र ठाकुर , माधुरी म्रिगे , उमाशंकर जांगडे , देवेंद्र भारती ,सहित हजारो शिक्षक उपस्थित थे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close