छत्तीसगढ़ में सड़कों के लिए राज्य सरकार ने किया साढ़े तीन हजार करोड़ से ज्यादा का बजट प्रावधान,इन 25 महत्वपूर्ण सड़कों का होगा उन्नयन

Shri Mi
6 Min Read

पीडब्लूडी मंत्री ,रायपुर,निर्माणाधीन, रेल्वे ओव्हर-अण्डर ब्रिजों ,फ्लाई ओव्हरों ,15 अगस्तरायपुर।एशियन विकास बैंक (एडीबी) परियोजना के तहत छत्तीसगढ़ में 25 सड़कों के उन्नयन और पुनर्निर्माण के लिए चालू वर्ष 2018-19 के प्रथम अनुपूरक बजट में राज्य सरकार ने तीन हजार 548 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि जिन सड़कों का उन्नयन किया जाएगा, उनकी लम्बाई 898 किलोमीटर लंबाई है। इनमें सामान्य क्षेत्र के अंतर्गत दो हजार 976 करोड़ रूपए की लागत से 749 किलोमीटर की 20 सड़कों का उन्नयन किया जाएगा। अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत 326 करोड़ रूपए की लागत से 84 किलोमीटर कीे तीन सड़कों और अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत 246 करोड़ रूपए की राशि से 65 किलोमीटर की दो सड़कों का उन्नयन भी इस परियोजना के तहत किया जाएगा।मूणत ने बताया कि इनमें से कुरूद-मेघा-मगरलोड-अमलीडीह-धौराभाठा- खिसोरा मार्ग लंबाई 42 किलोमीटर के उन्नयन और पुनर्निर्माण के लिए 127 करोड़ 59 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। यह मार्ग एन.एच.30 से राजिम-गरियाबंद से जुड़ता है। इसी तरह बुड़ेनी-नयापारा-परसवानी-मगरलोड-मोहंदी-बोरसी-भोयेना मार्ग लंबाई 72 किलोमीटर के उन्नयन और पुनर्निर्माण के लिए 284 करोड़ 44 लाख रूपए का प्रावधान प्रथम अनुपूरक में किया गया है। यह मार्ग धमतरी के पास राजमार्ग-23 से जुड़ता है। कल्ले-आवरी-सेमरा-गाड़ाडीह-हेचलपुर-कुर्रा-बागतराई-आमदी मार्ग के उन्नयन तथा पुनर्निर्माण के लिए प्रथम अनुपूरक में 163 करोड़ 94 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। इस मार्ग की लंबाई 30 किलोमीटर है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

 लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि राजिम-छुरा मार्ग व्हाया तर्रीघाट लंबाई 45 किलोमीटर का उन्नयन और पुनर्निर्माण 163 करोड़ 94 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा। इसी तरह पाण्डुका-जतमई-घटरानी-गायडबरी-मड़ेल-मुड़ागांव मार्ग लम्बाई 40 किलोमीटर के उन्नयन और पुर्ननिर्माण के लिए 141 करोड़ 60 लाख रूपए का प्रावधान प्रथम अनुपूरक में किया गया है। यह मार्ग छुरा-फिंगेश्वर मार्ग से जुड़ता है। देवरी, सलडीह, गढ़फूलझर, तोशगांव, तोरेसिंघा मार्ग लम्बाई 47 किलोमीटर का उन्नयन तथा पुर्ननिर्माण 356 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत राशि से किया जाएगा। ठेलकाडीह-दुर्ग मार्ग लंबाई 31 किलोमीटर का उन्नयन तथा पुनर्निर्माण के लिए 118 करोड़ 22 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। 

मूणत ने बताया कि डोंगरगांव-खुज्जी-पिनकापार-जेबरतला मार्ग लम्बाई 23 किलोमीटर का उन्नयन तथा पुनर्निर्माण 88 करोड़ 53 लाख रूपए की लागत राशि से किया जाएगा। छुईखदान-उदयपुर-चंदेली मार्ग लम्बाई 27 किलोमीटर के उन्नयन तथा पुनर्निर्माण के लिए 112 करोड़ 85 लाख रूपए का प्रावधान प्रथम अनुपूरक में किया गया है। निपनिया- लटुवा-बलौदाबाजार मार्ग लम्बाई 29 किलोमीटर का उन्नयन तथा पुनर्निर्माण 129 करोड़ 83 लाख रूपए की लागत राशि से किया जाएगा। घोटिया-पलारी-बटगन-घिरपुरी-चिखली -समोदा-अछोली-तुमगांव मार्ग लम्बाई 40 किलोमीटर के उन्नयन तथा पुनर्निर्माण के लिए 149 करोड़ 93 लाख रूपए की राशि का प्रावधान किया गया है। मुंगेली से भेसरझार मार्ग लम्बाई 26 किलोमीटर का उन्नयन तथा पुनर्निर्माण 112 करोड़ 43 लाख रूपए की लागत राशि से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एशियन विकास बैंक परियोजना के तहत टिकरापारा-सेजबहार-सेमरा-भखारा-धमतरी मार्ग लम्बाई 61 किलोमीटर के उन्नयन तथा पुनर्निर्माण के लिए 279 करोड़ 44 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे।

प्रथम अनुपूरक में इसका भी प्रावधान कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 200 के तहत कुरूभांठा-रक्सापाली-कछार- उसरौठ-तारापुर-पुटकापुरी-सुता से राष्ट्रीय राजमार्ग 216 मार्ग लंबाई 50 किलोमीटर का उन्नयन तथा पुनर्निर्माण 180 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा। धरमजयगढ़-कापू मार्ग लम्बाई 32 किलोमीटर के उन्नयन तथा पुनर्निर्माण के लिए 139 करोड़ 66 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। पुरूर, फागंदा, पालारी, अरकार, बेल्हारी, जामगांव मार्ग लम्बाई 35 किलोमीटर का उन्नयन तथा पुनर्निर्माण 116 करोड़ 92 लाख रूपए की लागत राशि से किया जाएगा। 

मूणत ने बताया कि परियोजना के तहत करहीभदर-निपानी- मोखा-बटलेर-जामगांव मार्ग लंबाई 31 किलोमीटर के उन्नयन तथा पुनर्निर्माण के लिए 143 करोड़ 81 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। अण्डा-रनचिरई-जामगांव मार्ग लंबाई 33 किलोमीटर का उन्नयन तथा पुर्ननिर्माण 104 करोड़ 73 लाख रूपए की राशि से किया जाएगा। जैजेपुर-मालखरौदा-बेल्हाभाटा मार्ग लंबाई 26 किलोमीटर के उन्नयन तथा पुर्ननिर्माण 111 करोड़ 3 लाख रूपए की लागत राशि से किया जाएगा। सक्ती-टुण्ड्री मार्ग लंबाई 31 किलोमीटर का उन्नयन तथा पुनर्निर्माण के लिए 138 करोड़ 95 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है।  

उन्होंने बताया कि बिहरीकला-दनगढ़-सोमाटोला-खड़गांव मार्ग लंबाई 39 किलोमीटर का उन्नयन तथा पुनर्निर्माण 159 करोड़ 12 लाख की लागत राशि से किया जाएगा। पाली से सिलली मार्ग लंबाई 22 किलोमीटर का 95 करोड़ 14 लाख रूपए और बाकारूमा-लैलूंगा मार्ग लंबाई 23 किलोमीटर का 71 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत राशि से उन्नयन तथा पुनर्निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सिघोरा-बिरकोल-बोड़ेसरा मार्ग लंबाई 40 किलोमीटर के उन्नयन तथा पुनर्निर्माण के लिए 150 करोड़ 92 लाख रूपए और लोरमी से भसना-भसनी-पैजानिया-जरहागांव मार्ग लंबाई 25 किलोमीटर के उन्नयन तथा पुनर्निर्माण के लिए 95 करोड़ 48 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close