छत्तीसगढ़ मे देर रात 911 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान,आज कुल केस 2599,पॉज़िटिव केस 40 हजार के पार,हैरान कर देंगे जिलों के ये आंकड़े

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।प्रदेश में देर रात(रात साढ़े 11 बजे) 911 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जिसमें रायपुर से 298, राजनांदगांव से 127, दुर्ग से 101 मरीज, कोरबा से 73 मरीज, दंतेवाड़ा से 37, महासमुंद से 36, धमतरी से 33, रायगढ़ से 32, सूरजपुर से 31,बस्तर से 30,कांकेर से 29, सुकमा से 20 मरीज, जांजगीर चांपा से 19 ,मुंगेली से 11 मरीज, बेमेतरा और कबीरधाम से 9-9 मरीज ,कोरिया से चार, बिलासपुर, सरगुजा, जशपुर से 2-2 मरीज, गरियाबंद से एक मरीज, और अन्य राज्य से 5। पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

शाम 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार 1688 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 567, बिलासपुर से 268, दुर्ग से 165, कबीरधाम व रायगढ़ से 82-82, बालोद से 78, जांजगीर-चांपा से 72, राजनांदगांव से 70, जशपुर से 45, धमतरी से 38, सरगुजा से 35, महासमुंद से 34, गरियाबंद व नारायणपुर से 24, बस्तर से 23, कोण्डागांव से 19, बलरामपुर से 14, बेमेतरा व कोरबा से 12-12, कोरिया से 09, बीजापुर से 08, बलौदाबाजार से 03, अन्य राज्य से 04 मरीज शामिल है. सभी मरीजों की अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

close