छात्राओं से मिलकर महिला मण्डल ने जतायी खुशी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

3(12)बिलासपुर—साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोयला उत्पादन के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी पहुंच को बरकरार रखा है। सामाजिक दायित्व और  कल्याणकारी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी को बेहतर ढंग से अंजाम दे रहा है। एसईसीएल में कार्यरत श्रद्धा महिला मण्डल के सदस्य विविध कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से सेवाओं को जन जन तक पहुंचा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           मंगलवार को एसईसीएल श्रद्धा महिला मंडल के सदस्यों ने तेजस्वनी छात्रावास पहुंचकर छात्राओं के बीच रोजमर्रा के सामानों का वितरण किया। बी. शैलजा रेड्डी, अध्यक्षा, श्रद्धा महिला मण्डल की अगुवाई में श्रद्धा महिला मण्डल ने नेहरूनगर स्थित तेजस्वनी कन्या छात्रावास की छात्राओं के बीच कुछ समय गुजारा। छात्राओं से रोजमर्रा के जीवन में आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। श्रद्धा महिला मण्डल के सदस्यों ने छात्राओं के बीच दाल, साबुन, फल, बिस्किट, डिटर्जेन्ट पावडर का वितरण किया। साथ ही आगे भी मदद की आश्वासन दिया।

                         मालूम हो कि एसईसीएल महिला मण्डल समय समय पर जनहित में नेत्र शिविर, स्वास्थ्य शिविर, परिवार कल्याण शिविर का आयोजन करता रहा है।

                 तेजस्वनी छात्रावास के छात्राओं से मिलकर श्रद्धा महिला मण्डल की उपाध्यक्ष पुष्पिता पंडा, रेनु ठाकुर,सुमन झा, वीना प्रसाद समेत मण्डल की सदस्य स्मिता कृष्ण कुमार, मानवी दुबे, संगीता मेहता, श्रीमती गुप्ता ने खुशी जाहिर की है।

close