छात्र परिषद की मांग-फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स का हो बीमा,सेमेस्टर पूरा करने लगाई जाए क्लास

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।केंद्रीय विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष के छात्र जिन्हें परीक्षा देना है, छात्र परिषद ने मांग की है कि उनका बीमा कराया जाए।छात्रों ने कहा कि गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा लेगी।इस परिस्थिति में छात्र परिषद मांग करता है कि अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा आयोजित करने पर संक्रमण का खतरा बढ़ेगा। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी कोई दूसरी व्यवस्था वैकल्पिक कराएं। जिससे छात्रों को शारीरिक रूप से बाध्यता न देते हुए परीक्षा कराई जा सके। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं का बीमा भी कराया जाए। छात्र परिषद ने कहा कि अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षा 8 जुलाई के बाद से आयोजित करने की बात की गई है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके लिए छात्र-छात्राओं से 1 से 7 जुलाई तक डाउट क्लियर क्लास के लिए समय दिया गया है।पूर्व में यूजीसी द्वारा गाइडलाइन दी गई थी कि छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन कराया जाए लेकिन ऐसा न करते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा ज्यादातर विभागों में केवल पीडीएफ देकर खानापूर्ति की गई दूरदराज के छात्रों को जहां इंटरनेट सुविधा नहीं पहुंच सकते उन्हें अध्ययन करने में परेशानी हो रही है।ऐसे में सेमेस्टर परीक्षा से पूर्व 10 से 20 दिन की सामान्य क्लास लगाई जाए। जिसमें छात्रों को विषय से जुड़े अध्ययन और उसमें हो रही परेशानियों से अध्यापक रूबरू हो।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close