जगजीत सिंह का तखतपुर से दावा…गफ्फार ने किया चुनाव लड़ने से इंंकार…बेलतरा में पहले दिन दो दर्जन दावेदार…जसबीर और चन्द्रप्रकाश भी शामिल..

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर– कांग्रेस ब्लाक कमेटियों के सामने आवेदन कर्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है। पहले दिन बिलासपुर जिले के पांच विधानसभा में दावेदारों ने पीसीसी की तरफ से जारी आवेदन पत्र लिया। लेकिन किसी ने प्रोफार्मा भरकर नहीं जमा किया है। जानकारी के अनुसार पहले सर्वाधिक प्रोफार्मा बेलतरा विधानसभा के दावेदारों ने लिया। जबकि बिल्हा में पहले दिन आवेदन लेने वालों की संख्या काफी नजर आयी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि फिलहाल अभी 6 दिन बाकी हैं। दावेदार अपनी सुविधा के अनुसार आवेदन लेंगे।
                                                    बिलासपुर ब्लाक कमेटी अध्यक्ष और पार्षद तैय्यब ने बताया कि सात दिन के अन्दर फार्म लेना और भरना दोनोंं है। वहीं विनोद साहू ने बताया कि पहले दिन बेलतरा विधानसभा से 22 दावेदारों ने प्रोफार्मा लिया है। लेकिन भरकर अभी तक किसी ने नहीं दिया है।
                                जिले के सभी सात विधानसभाओं में टिकट दावेदारों ने फार्म लिया। लेकिन आवेदन भरकर अभी तक किसी ने जमा नहीं किया है। सर्वाधिक 22 फार्म बेलतरा विधानसभा के दावेदारों ने लिया।
           जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि सभी ब्लाक कमेटियों में फार्म पहुंच गया। टिकट दावेदारों ने ब्लाक कमेटी पहुंचकर नाम लिखवाने के बाद प्रोफार्मा लिया है। सर्वाधिक प्रोफार्मा बेलतरा विधानसभा के दावेदारों ने लिया है।
बेलतरा विधानसभा के दावेदार
                बेलतरा विधानसभा प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि पहले दिन 22 दावेदारों ने प्रोफार्मा लिया है। इसमें पूर्व प्रत्याशी भुवनेश्वर यादव,रमेश कौशिक,पूर्व विधायक चन्द्रप्रकाश वाजपेयी, जसबीर गुम्बर,राजेन्द्र साहू ऊर्फ डब्बू, विनय शुक्ला,रामकुमार भोई,विष्णु यादव,सत्येन्द्र कौशिक,पिनाल उपवेजा,शीतलदास मानिकपुरी,राजेन्द्र धीवर,अशोक शुक्ला,गंगाराम लास्कर,नीरज सोनी,अनिल यादव,लक्ष्मी गहवई,समीर शास्त्री,अशोक,दिलीप पाटिल,
सतीश कौशिक हैं।
बिलासपुर में पहले दिन दावेदारों की संख्या
         ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रमुख तैय्यब ने बताया कि बिलासपुर में पहले दिन कुल सात लोगों ने दोपहर कार्यालय बंद होने तक प्रोफार्मा लिया। इसमें प्रमुख नाम,रविन्द्र सिंह,जसबीर गुम्बर,डॉ.तरू तिवारी,एसपी चतुर्वेदी, रामशरण यादव, शैलेन्द्र जायसवाल और हरेन्द्र शुक्ला हैं। पूर्व बीड़ीए अध्यक्ष शेख गफ्फार आए जरूर लेकिन उन्होने प्रोफार्मा नहीं लिया।

कोटा में दावेदारों की संख्या

Join Our WhatsApp Group Join Now
               कोटा विधानसभा के लिए कुल तीन लोगों ने प्रोफार्मा लिया। इसमें अरूण सिंह चौहान, संदीप शुक्ला और अरूण द्विवेदी का नाम प्रमुख है। कयास लगाया जा रहा है कि कोटा या बिलासपुर विधानसभा के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पाण्डेय ने दो अगस्त को प्रोफार्मा भरेंगे।
मक्कड़ भी करेंंगे दावेदारी..
तखतपुर विधानसभा से पूर्व विधायक जगदीश सिंह मक्कड, जीतेन्द्र पान्डेय अशरफ वनक और पत्रकार पार्षद टेकचंद कारडा  ने पहले दिन आवेदन फार्म लिया। लेकिन किसी ने भरकर जमा नहीं किया है।
                    बिल्हा विधानसभा से पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, लक्ष्मीनाथ  साहू  और हजारी भारद्वाज  ने प्रोफार्मा लिया है। मस्तूरी में दावेदारी के लिए वर्तमान विधायक दिलीप लहरिया, मनोहर कुर्रे, राजकुमार अंचल उमेन्द्र कुर्रे, गिरजा शंकर जौहर और अशोक सूर्यवंशी ने प्रोफार्मा लिया है।
गफ्फार ने नहीं प्रोफार्मा लेने से किया इंंकार
                      पूर्व बीडीए अध्यक्ष जिला कांग्रेस कार्यालय तो पहुंंचे। लेकिन उन्होने दावेदारी से इंकार किया। उन्होने कहा कि मुझे संगठन की सेवा करना है। टिकट दावेदारी के लिए प्रोफार्मा नहीं भरना है। संगठन का आदेश होगा..उसी के अनुसार मेरा काम होगा। शेख गफ्फार ने बताया कि चुनाव लड़ना नहीं..बल्कि लड़ना है।
close