जगदलपुर से 15 जून से शुरू होगी उडानें,रायपुर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के प्रस्ताव हुई चर्चा

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ का जगदलपुर 15 जून से देश के विभिन्न शहरो से विमान सेवाआंे के माध्यम से जुड जायेगा। भारत सरकार के नागर विमानन सचिव राजीव नयन चौबे ने बताया कि 15 जून से एयर ओडिशा द्वारा रायपुर-जगदलपुर-विशाखापतनम विमान सेवा प्रारम्भ की जा रही हैं।राजीव नयन चौबे ने यह जानकारी मुख्य सचिव अजय सिंह के साथ चर्चा के दौरान दी। छत्तीसगढ के मुख्य सचिव अजय सिंह ने नागर विमानन सचिव को राज्य में क्षेत्रीय सम्पर्क योजना (आर. सी. एस.) के तहत जगदलपूर, रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर को विमान सेवा से जोड़ने के राज्य शासन के प्रस्ताव से अवगत कराया। उन्होने श्री चौबे से रायपुर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के प्रस्ताव के बारे में भी चर्चा की। मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने आज औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग के सचिव रमेश अभिषेक से भी मुलाकात कर राज्य से जुडे विषयों पर चर्चा की।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close