जनघोषणा पत्र का वादा पूरा कर सभी शिक्षाकर्मियों का करें संविलियन, शिक्षक संघ ने रखी मांग

Shri Mi
4 Min Read

क्रमोन्नति ,खुशखबरी,LB,शिक्षकों,क्रमोन्नति-समयमान,लाभ ,निर्देश,जारी,DEO,BEO,पात्र LB शिक्षकों,लिस्ट, प्रस्ताव,आदेश,संवेदना अभियान,chhattisgarh,शासन, आर्थिक सहयोग,शिक्षाकर्मी,संविलियन,शिक्षाकर्मियों,chhattisgarh,pran,cps,ddoरायपुर।छत्तीसगढ़ पं ननि शिक्षक संघ के छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा,प्रान्तीय सचिव मनोज सनाडय,बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह,करीम खान,मोनीष कौशिक, गंगेश्वर सिंह उइके,नर्मदा प्रसाद गढेवाल,प्रतिभा अवस्थी,संगीता तिवारी,तूलिका सिंह,मधु मनहर,स्वाबिया सुल्ताना,पूनम थवाईत,प्रदीप पांडेय,राजेश पांडेय,निर्मल कौशिक,शोभा राम पालके,डॉ आदित्य पांडेय,जय कौशिक,रामेश्वर गुप्ता,प्रमोद शर्मा,रूपेंद्र सिंह महिलांगे,प्रणव तिवारी,सुनील पांडेय,विनय मौर्य,आलोक पांडेय,कमल नारायण गौरहा,कौशल तिवारी,राजेश सिंह क्षत्रिय, अब्दुल गफ्फार खान,राजेश मिश्रा,सुनील चौधरी, सत्यवान विश्वकर्मा, बसंत नेताम,रविन्द्र शर्मा,नवीन चौधरी, ललित सिंह सिदार,आशुतोष शुक्ला,संतोष केशरवानी सहित संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव,सहित अन्य विभागीय व सचिवो के नाम शिक्षक संवर्ग के सम्पूर्ण संविलियन क्रमोन्नति/समयमान,पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली,अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य माँगो को लेकर कलेक्टर, सी ई ओ जिला पंचायत, डी ई ओ बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ का कहना है कि 1 जुलाई 2019 को करीब 16 हजार शिक्षको का संविलियन किया जा रहा है,,शेष 19 हजार शिक्षको के संविलयन किये जाने से सरकार की जन घोषणा पत्र का वादा पूरा हो जाएगा।

अभी 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षको का संविलियन नही किये जाने पर वे स्वतः पूर्व के नियमानुसार संविलियन प्राप्त करेंगे,,अतः 2 वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षक संवर्ग का एक साथ संविलियन किया जाए।

जन घोषणा पत्र में 1998 से नियुक्त जो अब तक पदोन्नति प्राप्त नही किये है, उन्हें क्रमोन्नति वेतनमान दिए जाने का उल्लेख है, वर्तमान में पूर्व सेवा के आधार पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले अलग अलग शिक्षको की संख्या लगभग 44 हजार है, जिन्हें क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ मिल सकता है।

प्रदेश के प्राथमिक शाला में 22 हजार प्रधान पाठक के पद रिक्त है,,जिसमे 100 फीसदी पद पर सहायक शिक्षक एल बी से पदोन्नति होगी, प्रधान पाठक मा शाला के 4 हजार पद पर शिक्षक एल बी की पदोन्नति हो सकती है, वही प्राचार्य के 1260 पद पर व्याख्याता एल बी से पदोन्नति सम्भव है,,जबकि शिक्षक व व्याख्याता के पद पर 6200 सहायक शिक्षक व शिक्षक की पदोन्नति होगी।

पदोन्नति होने से सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति भी समाप्त हो जाएगी, क्योकि वे उच्च वर्ग में जाएंगे,,साथ ही सहायक शिक्षको के वेतनमान को व्याख्याता, शिक्षक के अनुपात में अंतर कर निर्धारित करने की मांग शामिल है।

जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली पर कार्यवाही की बात शामिल है,,यह मांग भी शिक्षको का मुख्य विषय है,,प्रदेश में पं/ननि की सेवा के दौरान शिक्षको के आकस्मिक निधन के बाद सैकड़ो परिवार को नियम को शिथिल कर पहले अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग प्रमुखता से शामिल है।

इसके साथ ही पूरक मांग व स्थानीय मांग भी किया जाएगा।

पूरक मांग पत्र

शिक्षक संवर्ग/पंचायत शिक्षक/कर्मचारियों का लंबित मंहगाई भत्ता

लंबित एरियर्स- पुनरीक्षित वेतनमान, समयमान वेतनमान निम्न से उच्च पद,डी ए,मेडिकल अवकाश के लंबित एरियर्स भुगतान किया जावे।

स्वयं के व्यय पर प्रशिक्षण हेतु अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदान किया जाए।

पंचायत व नगरीय निकाय में संविलियन पूर्व के लंबित सीपीएस कटौती किया जावे।

संविलियन पश्चात NSDL में DDO व DTO चेंज होने के कारण पंचायत संवर्ग का लम्बित सीपीएस जमा कराने हेतु प्रावधान तय किया जावे।

पंचायत व शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों का स्थानांतरण नीति घोषित कर स्थानांतरण किया जाए।

दिवंगत एल बी व पंचायत संवर्ग के आश्रित को ग्रेच्युटी, समूह बीमा, का भुगतान किया जावे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close