‘जनता कर्फ्यू ‘ में पूरी तरह बंद रहा तखतपुर,ग्रामीण क्षेत्रों में भी वीरान रही गलियां

Shri Mi
4 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)-कोरोना वायरस की जंग जीतने के लिए आज जनता कर्फ्यू के दौरान पूरा शहर शांत रहा सड़कों पर जानवर ही नजर आते रहे सभी दुकानें बंद रही शाम के 5:00 बजते ही इन लोगों ने तालियां शंख थालियां और पटाखे फोड़ कर इस जंग को जीतने के लिए कमर कस ली.पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है और लगातार इस महामारी से लोग परेशान हो रहे हैं इस कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी और इसका असर इस कदर दिखा की पूरे तखतपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में एक कर्फ्यू सा माहौल दिखा जहां सभी लोग अपने घर में दुबके हुए थे और चारों तरफ सन्नाटा छाया हुआ था। सीजीवाडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

शहर की सड़कें वीरान पड़ी थी बसों का संचालन सहित अन्य यात्री साधनों का संचालन भी बंद होने के कारण आज कोई भी घर से नहीं निकल पाया और दुकाने भी बंद रहे जरूरी सेवाओं में पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर बस खुले रहे इसके बाद सभी जगह बाजार बंद था और चारों तरफ वीरानी छाई हुई थी ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका असर दिखा।

ग्राम ढ़नढ़न नगोई दैजा बीजा हरदी बेलपान बरेला निगारबंद पकरिया पड़रिया सहित अन्य गांव में भी जनता कर्फ्यू का असर इस कदर रहा कि गांव की छोटी-छोटी दुकानें भी बंद रहे और सभी घर पर रहे आज लोग किसी कार्य के लिए भी ग्रामीण खेत नहीं गया और मजदूर अपने कार्यस्थल नहीं जाने पर माहौल शांतिपूर्ण रहा पुलिस स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग से तहसीलदार दिनभर जनता कर्फ्यू मैं लगे रहे पूरे क्षेत्र से किस किसी भी अपनी वारदात की जानकारी शाम तक नहीं आई शाम के 5:00 बजे से ही सभी लोग अपने घर के बाहर निकल कर इस कोरोनावायरस से जंग जीतने और सफल होने का संकल्प लिया घरों से बाहर निकलकर थालियां ढोल‌ताशे शंख बजाये फटाके फोड़कर आतिशबाजी कि गयी

पुलिस दिनभर तैनात रही

जनता कर्फ्यू के दौरान नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस बल भी तैनात था और पूरे दिन पुलिस पार्टी पेट्रोलिंग करते रहे थाना प्रभारी पारस पटेल ने बताया कि जनता कर्फ्यू स्वयं जनता के द्वारा किया गया एक बंद था जो पूर्णता सफल रहा और जनता ने स्वयं से जो यह कार्य किया है वह सराहनीय रहा उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो खुद की सावधानी से ही बचा जा सकता है और जनता ने आज जनता कर्फ्यू में भाग लेता यह साबित कर दिया कि वे देश में हर किसी स्थिति से निपटने के लिए देश देशवासियों के साथ में कदम से कदम मिलाकर साथ चलेंगे

ढ़नढ़न मे ग्राम देवता की पूजा

विकासखंड के ग्राम पंचायत ढ़नढ़न में गांव को सुरक्षित रखने और किसी भी प्रकार की महामारी से बचाने के लिए आज ग्रामीणों ने ग्राम देवता ठाकुर देव की पूजा अर्चना की सभी ने प्रार्थना की कि केवल इस गांव को ही नहीं पूरे प्रदेश और देश को इस महामारी से बचाया और इस फैलने वाले वायरस का अंत हो जल्द हो जाए उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान से प्रार्थना की जो भी इस वायरस से प्रभावित हो गए हैं वे शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएं इस अवसर पर उदय कौशिक लतखोर साहू देव कौशिक शिव बालक कौशिक अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close