जनशताब्दी मे यात्रा अब पी.आर.एस. और ई-टिकट से

cgwallmanager
2 Min Read

3151_railबिलासपुर। गाड़ी संख्या 12069/12070 रायगढ-गोन्दिया-रायगढ जनशताब्दी एक्सप्रेस में अनारक्षित टिकट बिक्री की सुविधा पूर्णतः बंद कर दी गई है। तथा जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा करने हेतु आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रा करे, जो कि सभी कंप्यूटरकृत आरक्षण केन्द्र (पी.आर.एस.) व ई-टिकट के माध्यम से लिया जा सकता है।ज्ञात हो कि वर्तमान में सिर्फ आराक्षित (पी.आर.एस.) व ई-टिकट के माध्यम आरक्षित टिकट के साथ ही जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर सकते है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अब आगे 28 फरवरी से रायगढ-गान्दिया जनशताब्दी में एवं 20 मार्च से गोन्दिया-रायगढ जनशताब्दी एक्सप्रेस में व्यवस्था लागू की जा रही है। जिसमें रेलवे ने (ब्नततमदज) चालू टिकट प्रदान करने की व्यवस्था की है। जिसके माध्यम से आरक्षित टिकट पहले लेने के बाद भी गाड़ी छृटने के आधा घंटे पहलें तक प्राप्त कर सकते है। (अगर सीट खाली हो) यह सुविधा गाड़ी संख्या 12069 रायगढ-गान्दिया जनशताब्दी के लिए दिनांक 28 फरवरी से लागू होगा जिसके तहत चांपा, बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग स्टेशनो के छुटने के आधा घंटे पहले तक टिकट प्राप्त कर सकते है।

यह सुविधा गाड़ी संख्या 12070 गोन्दिया-रायगढ जनशताब्दी एक्सप्रेस के लिए 20 मार्च, 2016 से लागू होगा , जिसके तहत दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर स्टेशनों के आधा घंटे पहले तक टिकट प्राप्त कर सकते है।

Share This Article
close