जन्मतिथि पर रंगकर्मी मनीष दत्त की याद… संगीतबद्ध गीतों के साथ पुण्य स्मरण

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । देश के विख्यात रंगकर्मी काव्य भारती के संस्थापक मनीष दत्त जी की 80 जयंती उनके शिष्यों ने देश में व्याप्त कोरोना वायरस संकट के चलते अपने अपने घरों में ही स्मरण कर,उनके निर्देशन में संगीत बद्ध गीतों को गाकर  मनाया गया ।श्री बाजपेयी ने बतलाया प्रातः 8-00 बजे से ही उनके शिष्य रतन बसक, रत्ना मिश्रा,गौरव गुलहरे,अखिलेश बाजपेयी,अजय श्रीवास्तव,अक्षय जैन,डॉक्टर चन्द्र नाथ बाजपेयी ,प्रो.किरण बाजपेयी,मंगला देवरस ,डॉ अजय पाठक,बिनोद वर्मा,सतीश भोई,महेश श्रीवास ,आचार्य गिरधर शर्मा आदि ने गीतों की रिकाडिंग,अपने संदेश का वीडियो भेज स्मरण किया ।विकाश नगर 27 खोली स्थित बाजपेयी परिवार के मुखिया पं.गंगा प्रसाद बाजपेयी ,श्रीमती चन्द्र प्रभा बाजपेयी ने दादा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रवजलिट कर कलिंदर काटा जो दादा पसंद करते थे ।न्यायमूर्ति चन्द्र भूषण बाजपेयी(अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग रायपुर),पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,अधिवक्ता चन्द्र शेखर बाजपेयी,पूर्व पार्षद चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,डॉक्टर चन्द्र नाथ बाजपेयी सहित परिवार की सभी महिलायें श्रीमती अंजना बाजपेयी,डॉक्टर उषा किरण,डॉक्टर रश्मि,श्रीमती शिखा,श्रीमती भावना,श्रीमती अंजलि पुत्री चन्द्र आर्या आदि सभी जनो ने पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उक्त अवसर पर उनके निर्देशित कई गीतों की रिकाडिंग का आनंद भी प्राप्त किया ।उन्हें स्मरण करते हुये चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने कहा महान तपस्वी साधक जिसने 67 वर्षों में देश के प्रतिष्ठित कवियों के लगभग 2000 गीतों को संगीत बद्ध किया व 150 से अधिक काव्य नाटिकाओं का प्रणयन कर उन्हें मनचस्थ भी किया उनकी इच्छा हिंदी का नया शान्ति निकेतन काव्य भारती विद्यापीठ की स्थापना की थी जिसे हम सभी कलाप्रेमी,शिष्य मिलकर आगे बढ़ायेंगे।आने वाले वर्षों में उनका भव्यता से जन्म दिवस मनाया जावेगा ।

close