जब उमड़ी कर्जदारों की भीड़..फिर हो गया करोड़ से अधिक का कर्ज माफ…अधिकारियों ने बताया ऋण मुक्ति का उपाय

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर–उस्लापुर स्थित पंजाब नैशनल बैंक शाखा कार्यालय में मेगा ऋण मुक्ति शिविर और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हितग्राहियों के अलवा प्रकृतिप्रेमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन सुनील सेठी, अंचल प्रबंधक, अंचल कार्यालय भोपाल की अध्यक्षता में किया गया। पंजाब नैशनल बैंक जिला समन्वयक ललित अग्रवाल ने बताया कि मेगा ऋण मुक्ति शिविर में पंजाब नैशनल बैंक बिलासपुर मंडल प्रमुख  के.एल.कुकरेजा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 उस्लापुर स्थित पंजाब नैशनल बैंक शाखा कार्यालय में मेगा ऋण मुक्ति शिविर और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंजाब नैशनल बैंक जिला समन्वयक ललित अग्रवाल ने बताया कि शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य एन.पी.ए खाताधारकों को ऋण राशि भुगतान करने का एकमुश्त मौका दिया जाना था। शिविर में बड़ी संख्या में एन.पी.ए खाताधारक, ओ.टी.एस योजना का लाभ उठाने शामिल हुए।

                       कार्यक्रम में शामिल ग्राहकों को अंचल प्रबंधक सुनील सेठी ने संबोधित किया। उन्होने बताया कि बैंक से ओटीएस योजना के तहत मंडल में एनपीए खाताधारक अपने ऋण से सस्ते दरों पर मुक्ति पा सकते है। योजना का लाभ लेने एन.पी.ए खाता धारक नजदीकी शाखा या मंडल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

                    के.एल.कुकरेजा जी ने कहा कि ऋणियों को इस योजना का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। इस दौरान कई एनपीए खाराधारकों को जो किन्ही कारणों से ऋण का भुगतान नहीं कर पाए उन्हें सुनील सेठी और के.एल.कुकरेजा ने मार्गदर्शन किया। खाताधारकों ने एन.पी.ए हो गए ऋण खातों में एकमुश्त ऋण अदायगी कर बैंक की ओटीएस योजना के माध्यम से छूट का भरपूर फायदा उठाया।

                      वरिष्ठ पीएनबी प्रबंधक ललित अग्रवाल ने बताया कि मेगा ऋण मुक्ति शिविर में कुल 112 ऋणियों के बकाया तीन करोड़ दो लाख रुपये  की राशि का समझौता किया। मेगा ऋण मुक्ति शिविर के दौरान पर्यावरण जागरूकता में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शाखा कार्यालय, उसलापुर में पौधरोपण किया गया।

                    सुनील सेठी और के.एल.कुकरेजा समेत अधिकारियों ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक के ए.के.पटेल, उप मंडल प्रमुख, वी.के.गुप्ता, मुख्य प्रबंधक अनंत कुमार सिन्हा, मुख्य प्रबंधक,  कैलाश झा, मुख्य प्रबंधक, रितेश कुमार पटेल, मुख्य प्रबंधक, ललित अग्रवाल, जिला समन्वयक और हरनीत सिंह जुनेजा, शाखा प्रमुख समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ललित अग्रवाल ने किया।

close