जब कलेक्टर ने कहा…जुलाई महीने में चाहिए एअरपोर्ट…ट्रांसमीटर हटाने का दिया निर्देश

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर–कलेक्टर पी. दयानंद ने चकरभाठा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने क्राॅस रोड, टैक्सी रोड चैड़ीकरण, रन-वे चौड़ीकरण के कार्यों का मुआयना किया। सिक्युरिटी स्टाॅफ और एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाॅफ के लिए बनाये जा रहे कमरों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। इस दौरान कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग कर्मचारियों से जुलाई महीने के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               कलेक्टर ने बीएसएनएल अधिकारियों को इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए लीज लाईन का काम 15 दिन में पूर्ण करने को कहा। विजली विभाग के अधिकारियों को ट्रांसमीटर हटाने और इलेक्ट्रिक पैनल को टर्मिनल से 50 मीटर की दूरी पर लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पी.दयानन्द ने अन्य जरूरी गतिविधियों की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर  बी.एस.उईके, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एम.प्रसाद समेत अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी, बी.एस.एन.एल.और  विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

close