जब झूठी शिकायत करना पड़ा भारी..पुलिस को किया गुमराह…आरोपी पर 107 और 116 के तहत हुई कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर— डायल 112 में झूठी शिकायत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुमराह करने वाले युवक का नाम पेन्ड्रा निवासी मुरली केवट पिता सुंदर केवट है। शिकायत गलत पाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को धारा 151 के तहत गिरफ़्तार किया है। जेल भी भेज दिया है।
                     डायल 112 को पेन्ड्रा स्थित सेखवा गांव से फोन पर शिकायत मिली कि लेन-देन को लेकर दो लोगों गंभीर विवाद हो गया है। डॉयल 1122 से जानकारी मिलते ही पेन्ड्रा पुलिस खेसवा गांव पहुंच गयी। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि ऐसा कुछ विवाद हुआ ही नहीं। इसके बाद पुलिस ने मामले को तफ्तीश में लेकर शिकायतकर्ता से पूछताछ हुई। पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि सूचना भेजने वाला मुरली केवट गुमराह कर रहा है। उसने झूठी शिकायत की है।
            पेन्ड्रा पुलिस ने तत्काल मुरली केवट पिता सुंदर केवट उम्र 32 को पुलिस को गुमराह करने के आरोप गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 151 107 116(3) के तहत कार्यवाही की गयी।
close