जयपुर रेलवे स्टेशन में आधुनिकीकरण : अगस्त महीने में प्रभावित रहेंगी ये गाड़ियां

Shri Mi
1 Min Read

Irctc, Railway, Indian Rail, Rail, Tatkal Reservation, Tatkal Booking, Tatkal Ticket, Booking Rules,,Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर।उतर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण का कार्य एवं नॉन इंटरलाकिंग के कार्य के फलरूवरूप इस खण्ड पर 15 अगस्त से 25 अगस्त तक उतर पश्चिम रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

रदद होने वाली गाडियो में 19 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस एवं दिनांक 20 अगस्त, 2019 को अजमेर से चलने वाली 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस कोटा-अजमेर-कोटा के बीच रदद रहेगी ।

18 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अज़मेर एक्सप्रेस एवं दिनांक 19 अगस्त, 2019 को अजमेर से चलने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस कोटा-अजमेर-कोटा के बीच रदद रहेगी ।

22 अगस्त को बिलासपुर से चलने वाली 18245 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस एवं 25 अगस्त को बीकानेर से चलने वाली 18246 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस कोटा-बीकानेर-कोटा के बीच रदद् रहेगी !

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close