जशपुरः संकल्प में प्रवेश के लिए तीन केन्द्रों में हुई परीक्षा, कलेक्टर क्षीरसागर ने किया औचक निरीक्षण

Chief Editor
3 Min Read
जशपुरनगर ।  संकल्प शिक्षण संस्थान में सत्र 2019-20 हेतु कक्षा  11 वीं में प्रवेश हेतु  चयन परीक्षा 25 मार्च को तीन केंद्रों में आयोजित की गई ।  जिसमें कुल 1224 छात्र -छात्राएं सम्मलित हुए।आज कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर  एवं सीईओ जिला पंचायत राजेन्द्र कटारे द्वारा जिले के परीक्षा केंद्रों में संचालित हो रहे संकल्प संस्थान के प्रवेश परीक्षा का औचक निरीक्षण करने ठीक 12 बजे बालक स्कूल में पहुंचें।
इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प  के प्राचार्य  विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान में 11 वीं में प्रवेश की चयन परीक्षा 25 मार्च को  दोपहर 12 से 2 बजे तक तीन केंद्रों में आयोजित की गई  ।  परीक्षा  उपरांत मूल्यांकन किया जाएगा और संध्या   तक प्रावीण्य सूची केंद्रों में चस्पा कर दी गई। परीक्षा केंद्र शा. बालक उ.मा.वि. जशपुर में फरसाबहार, पत्थलगांव ,कुनकुरी एवं बगीचा विकासखंड कार्यालय में आवेदन जमा करने वाले 742 अभ्यर्थी शामिल हए  , परीक्षा केंद्र शा. नवीन आदर्श उ.मा.वि. जशपुर में मनोरा, जशपुर एवं कांसाबेल विकासखंड कार्यालय में आवेदन जमा करने वाले 325 अभ्यर्थी शामिल हुए तथा परीक्षा केंद्र शा.उ.मा.वि. गम्हरिया में विकासखंड  दुलदुला  एवं संकल्प में  कार्यालय में आवेदन जमा करने वाले 157 अभ्यर्थी शामिल हुए।
इस चयन परीक्षा में कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं के पाठ्यक्रम हसे एवं तर्कशक्ति, जशपुर जिले एवं  छत्तीसगढ़ के  सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे।
  श्री गुप्ता ने बताया कि संकल्प शिक्षण संस्थान में कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु 1344 आवेदन प्राप्त हुए थे और  परीक्षा 25 मार्च को  तीन केंद्रों में आयोजित थी  । कक्षा 11 वीं हेतु कुल 40 सीट निर्धारित है, जिसमें 20 सीट बालको हेतु अजजा 12 सीट,अजा 01 सीट, अन्य पि.वर्ग 03 सीट ,अनारक्षित 04 सीट एवं  20 सीट बालिकाओं  हेतु अजजा 12, सीट ,अजा 01 सीट,अन्य पि.वर्ग 03 सीट,अनारक्षित 04 सीट आरक्षित है। इन 40 सीटों  हेतु प्रावीण्य सूची के आधार पर 200 छात्र-छात्राओं को स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जायेगा।
आज आयोजित परीक्षा का परिणाम जिले के एनआईसी वेबपोर्टल में भी देखा जा सकता है।
Share This Article
close