जांच के बाद होगी कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

SHIKSHA_SACHIVबिलासपुर…जगदलपुर के सुंदरलाल शर्मा मुक्ती विश्वविद्यालय ओपन परीक्षा एमए इंग्लिश फायनल की परीक्षा मे अपनी जगह दूसरे को बैठाने के मामले मे फंसे शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की पत्नी के विषय मे चारो तरफ सरकार की आलोचना हो रही है ।शासन के जिम्मेदार विधायक और संसदीय सचिव मामले मे कुछ और ही राग अलाप रहे है । संसदीय शिक्षा सचिव अम्बेश जांगडे ने आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि शासन ने जांच टीम का गठन किया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी । संसदीय सचिव अम्बेश जांगडे ने कहा की शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के इस्तीफा देने का सवाल ही नही उठता । ना ही वो जांच को प्रभावित कर सकते है। क्योंकी पूरा मामला उच्च शिक्षा विभाग से जुडा हुआ है । मुख्यमंत्री ने भी मामले मे जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे है । केदार कश्यप की पत्नी ने परीक्षा अपनी जगह जिस महिला को परीक्षा में बैठाया था यह उनका निजी मामला हो सकता है। जिसके विषय मंत्री केदार कश्यप को कोई जानकारी नहीं है। अम्बेश जांगड़े ने कहा कि मैं कैसे कहूं कि किसे जेल जाना चाहिए और किसे नहीं। इसका फैसला जांच के बाद ही होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close