जाति रिपोर्ट के खिलाफ जोगी की याचिका…नंद कुमार ने लगाया है केविएट

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
high_court_visualबिलासपुर—पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आज उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ में जाति प्रमाणपत्र निस्तारीकरण के खिलाफ याचिका पेश की है। याचिक अजीत जोगी के वकील राहुल त्यागी और शैलेंद्र शुक्ला ने पेश किया है। याचिका में आदेश दिनांक 27 जून 2017 के आदेश को विभिन्न आधारों पर चुनौती दी गयी है । जोगी ने बताया है कि उच्चतम न्यायालय के न्यायिक अभिलेख माधुरी पाटिल के दिशा निर्देशों का पालन नही किया गया है।
               हाई पॉवर कमेटी ने जाति स्कूटनी कमेटी के आदेश में विजलेंस रिपोर्ट को तवज्जों नहीं दी है। इसके अलावा अन्य कई बिन्दू है जिसे आधार बनाकर याचिका में कमेटी के रिपोर्ट को चुनौती दी गयी है। जानकारी के अनुसार गुरूवार को जोगी की 550 पन्नों वाली याचिका की जांच होगी। संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार को जांच के बाद वाद योग्य माने जाने पर याचिका को पंजीकृत किया जाएगा।
                                 मालूम हो कि हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट के बाद अजीत जोगी के जाति मामले में सुनवाई को ध्यान में रखते हुए नन्द कुमार साय, संत कुमार नेताम और समीरा पैकरा ने केवियट दायर किया है।
close