जियो यूजर्स के लिए नया प्लान-“जियो प्राइम”

Shri Mi
3 Min Read

Jio-SIM-Cards-Preview-Welcome-Offerमुंबई।रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर बड़ा एलान किया है।उन्होंने 1 अप्रैल से अपने ट्रैरिफ प्लान का एलान किया।इस एलान के साथ ही उन्होंने ग्राहकों के लिए बहुत ही शानदार प्लान पेश किए।उन्होंने कहा कि जियो से सभी घरेलू नेटवर्क पर वॉइस कॉल बिल्कुल मुफ्त होगा।रोमिग चार्ज भी नहीं होगा और न ही कोई हीडेन चार्ज होगा।इसके साथ ही उन्होंने जियो प्राइम को इंट्रोड्यूस किया है।जिसका मेंबर बनने के लिए ग्राहकों को एक बार 99 रुपये देने होंगे और ये एक साल के लिए होगा।उसके बाद जियो प्राइम मेंंबर को 303 रुपये हर महीने देने होंगे. यानि हर रोज़ 10 रुपये देने होंगे।जियो प्राइम मेम्‍बर्स 31 मार्च 2018 तक जियो हैप्‍पी न्‍यू ऑफर का अनलिमिटेड लाभ ले सकेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

-आने वाले दिनों में डेटा की क्षमता दोगुनी की जाएगी.

-2017 से पहले पहले भारत के 99 फीसदी गांवों मे जियो का नेटवर्क मिलेगा.

-मुकेश अंबानी ने Jio Prime ऑफर की घोषणा की जिसके लिए आपको सिर्फ एक बार 99 रूपये देना होगा. ये ऑफर एक मार्च से 31 मार्च तक है

-जियो बाकी ऑपरेटर्स के हाईएस्ट सेलिंग प्वाइंट को मैच करेगा और उनसे 20% ज्यादा डेटा प्रोवाइड करेगा-

-जियो से किसी भी नेटवर्क पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी.

-यूजर्स ने हर महीने 100 करोड़ जीबी डेटा कंज्यूम किया है. यह कुल मिलाकर 3.3 करोड़ जीबी डेटा प्रतिदिन है- #MukeshAmbani

-jio से हर मिनट दो करोड़ वॉयस कॉल हो रहे हैं

मुकेश अंबानी ने इसके लिए ग्राहकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह आंकड़ा जो हमने हासिल किया है, उसका आशय हुआ कि प्रतिदिन प्रति सेकंड करीब सात कस्मटर नेटवर्क से जोड़े गए. रिलायंस जियो के ग्राहकों ने प्रतिदिन 3.3 करोड़ से अधिक गीगाबाइट, कुल मिलाकर 100 करोड़ गीगाबाइट इंटरनेट डेटा की खपत हुई. इससे मोबाइल डेटा इस्तेमाल के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच गया. जियो के यूजर्स इतना मोबाइल डाटा इस्तेमाल करते हैं जितना कि पूरे अमेरिका द्वारा किया जाता है. इस्तेमाल किए गए मोबाइल डाटा के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि चीन द्वारा कंज्यूम किए जाने वाले मोबाइल डाटा का करीब 50 फीसदी जियो ग्राहकों ने कंज्यूम किया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close