जिला कांग्रेस का प्रस्ताव संविधान विरूद्ध–जोगी समर्थक

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

JOGI JIरायपुर— राजधानी स्थित अजीत जोगी के निवास में चाहने वाले भारी संख्या में उपस्थित हुये। सभी ने एक स्वर में अजीत और विधायक अमित जोगी के विरूद्ध षड़यंत्र रचने वालों को कांग्रेस से बाहर निकालने की मांग की है। समर्थकों ने बताया कि सोची समझी रणनीति के तहत जोगी परिवार को अपमानित करने का मुहिम चलाया जा रहा है। जोगी समर्थकों ने  कांग्रेस विरोधी और प्ररदेश में कांग्रेस को कमजोर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                       उपस्थित लोगों ने मीडिया में अजीत जोगी के विरूद्ध षड़यंत्र की तहत किये जा रहे अनर्गल प्रलाप की निंदा की । कुछ छुटभैये नेताओं ने जोगी परिवार को जानबूझकर अपमानित करने का आरोप लगाया है। जो  कांग्रेस संविधान के विरूद्ध है। कुछ जिला कांग्रेस कमेटियों पर दबाव डालकर जोगी द्वय के विरूद्ध निष्कासन कार्यवाही का दबाव बनाना कुंठा की निशानी है। जिन कांग्रेस कमेटियों ने जोगी द्वय के विरूद्ध प्रस्ताव पारित किया है वह घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही कर छह साल के लिये निष्कासित किये जाने की मांग का प्रस्ताव उपस्थित जनों ने पारित किया।

                     जोगी समर्थकों ने दूसरे प्रस्ताव में प्रदेश सरकार से मांग की है कि तथाकथित झूठे टेप बनाने वाले टेपिस्टों और समाचार पत्रों में छपवाने वालों के विरूद्ध ब्लैकमेलिंग का अपराध पंजीबद्ध कर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने की मांग की है। टेप करना और उसे प्रसारित करना ब्लैकमेलिंग के तहत अपराध की श्रेणी में आते हैं।

          उपस्थित कांग्रेस जनों में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री विधान मिश्रा, पूर्व विधायक डा. शिव डहरिया, परेश बागबाहरा, जिला पंचायत सदस्य राजकुमारी कश्यप, दीपा सिंह, इकबाल अहमद  रिजवी, योगेश तिवारी, विनोद तिवारी, सूर्यकांत तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नथमल शर्मा, अधिवक्ता भगवानू नायक, पवन सोनकर, कल्पना पटेल, प्रेमलता भोई, अमर गिदवानी, सुबोध हरितवाल, नितिन भंसाली बसंत गिरेपुंजे, रामधनी वर्मा, जेठूराम कोसरे, मो. इरफानुद्दीन, राजेश तिवारी अधिवक्ता, जसवीर सिंह वालिया, राधाकृष्ण टंडन, सुशील सचदेव, राजकुमार चंचलानी, रशीद खान, अरूण जंघेल, पिंटू कुर्रे, वतन चंद्राकर, संजय चेलक, धनेश्वरी डांडे, पार्वती साहू, पार्वती कोरी, राजेन्द्र बेरवंश, आसिफ मेमन, अजीत मामदानी, राकेश ठाकुर, पन्ना साहू, राघोबा महाडि़क, देवसिंह रात्रे, पार्षद भवानी सिंह मरकाम, गफूर खान, पवन रात्रे, मधुकर राव बंजारी, संतोष धृतलहरे जिला पंचायत सदस्य सहित भारी संख्या में उपस्थित है।

close