जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया…सुविधा केन्द्रों से कर सकेंगे मतदान…मस्तूरी में सर्वाधिक SC और मरवाही में ST मतदाता

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर–जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार निर्वाचन कार्य में शामिल अधिकारी-कर्मचारी डाकमत पत्र से मताधिकार के प्रयोग करेंगे। इसके लिए आयोग ने समुचित व्यवस्था की है। चुनाव कार्य में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण के पहले चरण में संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के माध्यम से प्रपत्र दिया गया है। दूसरे चरण के प्रशिक्षण में अधिकारी-कर्मचारी प्रपत्र 12 भरकर जमा कर रहे हैं।  डाकमत पत्र के लिए आवेदन भी कर रहे हैं।
                जिला निर्वाचन अधिकारी पी.दयानन्द के अनुसार भरे हुए फार्म 12 को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के पास भेजा जा रहा है। रिटर्निंग अधिकारी फार्म 12 का मतदाता सूची से मिलान कर डाकमत पत्र जारी करेंगे। दूसरे चरण में प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण केन्द्रों में विधानसभावार डाकमत पत्र और घोषणा पत्र, लिफाफा उपलब्ध कराया गया है। अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण केन्द्रों में स्थापित सुविधा केन्द्रों में मतदान कर सकेंगे। बचे हुए कर्मचारी विधानसभावार स्थापित सुविधा केन्द्रों में मतदान करेंगे।
               विधानसभा 24 मरवाही, 28 तखतपुर, 29 बिल्हा, 32 मस्तूरी के अधिकारी मतदान कर्मी जिला कार्यालय बिलासपुर के मंथन सभाकक्ष के ऊपर, 25 कोटा के मतदान कर्मी जिला पंचायत बिलासपुर, 30 बिलासपुर के मतदान कर्मी तहसील कार्यालय बिलासपुर और 31 बेलतरा के मतदान कर्मी विकास भवन नेहरू चौक में बनाए जा रहे सुविधा केन्द्र में मतदान कर सकेंगे।
                               इन केन्द्रों में डाकमत पत्र प्रमाणीकरण और मतदान की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। इसके अलावा मतगणना स्थल शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय कोनी बिलासपुर में मतगणना तारीख को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होने वाले मतगणना के एक घण्टे पहले डाकमत पत्र रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से जमा होंगे।
जिले में 14 लाख 79 हजार 701 मतदाता 
           जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले में 14 लाख 79 हजार 701 मतदाता एक हजार 782 मतदान केन्द्रों में मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सर्वाधिक अनुसूचित जाति मतदाता मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में है। सर्वाधिक महिला मतदाता अनुसूचित जनजाति आरक्षित मरवाही विधानसभा क्षेत्र है। मतदाता पूरक सूची 2 के अनुसार जिले में 7 लाख 48 हजार 209 पुरूष मतदाता और 7 लाख 31 हजार 387 महिला मतदाता है। 105 अन्य मतदाता है।
विधानसभावार मतदाता
1. मरवाही विधानसभा–कुल मतदाता–एक लाख 83 हजार 868। पुरूष- 90 हजार 323 पुरूष और महिला 93 हजार 542 मतदाता। 237 मतदान केन्द्र
2. कोटा विधानसभा--कुल मतदाता–एक लाख 98 हजार 546।पुरूष- 99 हजार 394 पुरूष और 99 हजार- 142 महिला मतदाता, 263 मतदान केन्द्र।
3.तखतपुर विधानसभा–कुल मतदाता 2 लाख 22 हजार 883।पुरूष- 1 लाख 13 हजार 700, महिला- एक लाख 9 हजार 172 मतदाता, 281 मतदान केन्द्र।
4.बिल्हा विधानसभा –कुल मतदाता..एक लाख 74 हजार 609। पुरूष-, 88 लाख 843 , महिला-85 हजार 760मतदाता , 192 मतदान केन्द्र।
5. बिलासपुर विधानसभा– कुल मतदाता 2 लाख 17 हजार 898। पुरूष-एक लाख 9 हजार 373। महिला-एक लाख 8 हजार 506 । 226 मतदान केन्द्र।
6.बेलतरा विधानसभा-कुल मतदाता 2 लाख 11 हजार 315। पुरूष-एक लाख 8 हजार 399,महिला-एक लाख 2 हजार 896 मतदाता, 250 मतदान केन्द्र।
7.मस्तूरी विधानसभा-कुल मतदाता 2 लाख 70 हजार 582। पुरूष-एक लाख 38 हजार 177,महिला-एक लाख 32 हजार 369, 333 मतदान केन्द्र।
close