जिला पंचायत का मिशन समन्वयक 35 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर।एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज जिला पंचायत के रुरबन मिशन के समन्यवय नवीन देवांगन को एक सरपंच प्रतिनिधि से 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।जिले के ग्राम भदौरा के सरपंच प्रतिनिधि विजय राजगीर ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत की थी कि उसके ग्राम पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 14 लाख रुपये की मंजूरी मिली है। इसके प्रथम किश्त की राशि रिलीज करने के लिये समन्वयक देवांगन द्वारा 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये  

Join Our WhatsApp Group Join Now

एसीबी ने समन्वयक और प्रार्थी के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग को सत्यापित किया। उसके बाद आज कार्रवाई की। एसीबी की टीम ने जिला पंचायत में 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया।आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में एसीबी के निरीक्षक के के शुक्ला व उनकी टीम शामिल थी। 

Share This Article
close