जिला पंचायत CEO ने मीटिंग मे दिखाई सख्ती ,सीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश

Shri Mi
4 Min Read

[wds id=”13″]
Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi newsरायगढ़।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदन संजय त्रिपाठी ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जमीनी स्तर से जुड़कर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कार्यों के लिए लोगों को अनावश्यक न भटकाएं। लोगों की समस्याओं को गंभीरता से ले और उनका सही निराकरण करने पर जोर दिया। शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाली  लोक सेवा केन्द्र, नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना का क्रियान्वयन जिले में बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले में गौठान एवं चारागाह के कार्यों की सराहना की है। साथ ही किसानों को बाड़ी विकास से लाभान्वित करने के लिए कहा है। जिला पंचायत सीईओ ने एसडीएम एवं तहसीलदार को लोकसेवा केन्द्र के माध्मय से निराकृत आवेदनों की पुनरू परीक्षण कर जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अपने अधीनस्थ मैदानी अमलों को भी निर्देशित करें कि ग्रामीणजनों के आवेदनों को हल्के में न ले, प्राथमिकता से आवेदनों पर ध्यान देंगे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने सारंगढ़ सीएमओ को बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर रहने और टीएल में अनुपस्थित रहने के कारण संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, विवादित नामांतरण के कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ करने हेतु कहा है। उन्होंने रायगढ़ तहसीलदार को हिदायत देते हुए लंबित प्रकरण के संबंध में नाराजगी व्यक्त की और गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र के लोक सेवा केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए कहा है।

यह भी पढे-तिफरा – सिरगिटी – सकरी सहित 29 गांव बिलासपुर नगर निगम में शामिल करने का प्रस्ताव जाएगा शासन को, सीमा बढ़ने से मिलेगा बी ग्रेड शहर का दर्जा

  • उन्होंने कहा कि आवेदन के निराकरण में खानापूर्ति वाला कार्य नहीं चलेगा। लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जानना होगा। एसडीएम को अपने ब्लाक में औद्योगिक पार्क (इंडस्ट्रीयल पार्क) और मण्डी के लिए जगह का चिन्हांकन करके जमीन का नक्शा, खसरा एवं बी-1 की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है
  • उन्होंने जनपद सीईओ को नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के लिए ऐसे जगह का चिन्हांकन करने के लिए कहा है जहां किसानों को नरवा, बाड़ी, अपने पशुओं को रखने के लिए गौठान की सुविधा एक ही जगह पर मिल सके।
  • जिला पंचायत सीईओ ने एसडीएम एवं जनपद सीइओ को ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए है। समिति में 10 से 15 लोग होंगे। जिसमें दो तिहाई अनुसूचित जनजाति के सदस्य, एक तिहाई महिला सदस्य रखने के लिए कहा है। साथ ही समिति के सहमति से उन्हीं में से अध्यक्ष एवं सचिव का भी चयन करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.एस.कुरूवंशी, समस्त एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close