जिला प्रशासन का सख्त निर्देश..रावण जलाते समय रखना होगा ध्यान..नहीं बजेगा डीजे,बैण्ड

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—जिला प्रशासन ने कोरोना प्रकोप के मद्देनजर कोरोना प्रोटोकाल को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। जिला प्रशासन के अनुसार इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण का खतरा आज भी बरकरार है। इस बात को ध्यान में रखते हुए दशहरा पर्व पर शहर में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को लेकर सभी प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि पुतला दहन खुले स्थान पर करना होगा। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारियों को मिलाकर अधिकतम 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए। पुतला दहन कार्यक्रम में आने वाले व्यक्तियों का नाम पता ठिकाना दर्ज किया जाना जरूरी होगा।

                       जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति नहीं होगी। पुतला दहन मं साज सच्जा झांकी पर परी तरह से प्रतिबंध होगा। इस दौरान एसओपी का पालन करना होगा।

            और विस्तार से पढ़े रावण दहन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की गाइड लाइन

 

close