जिला शिक्षा अधिकारियो की उदासीनता से सहायक शिक्षको में नराजगी,छग सहायक शिक्षक फेडरेशन 30 मार्च को संयुक्त संचालक सम्भाग को सौंपेंगे माँगपत्र

Shri Mi
4 Min Read

[wds id=”13″]
बिलासपुर-
छग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने प्रदेश के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी के 7 मार्च को जारी क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान सम्बन्धी आदेश को पूरे 27 जिला में क्रियान्वयन कराने के लिए 16 मार्च को जिलाशिक्षाधिकारीयो को एक साथ ज्ञापन सौपे थे।साथ ही 20 मार्च को प्रमुख सचिव से मुलाकत कर क्रमोन्नत/समयमान की देने की मांग किये जिसका व्यापक असर भी हुआ। फेडरेशन की देखादेखी कुछ पुराने संगठन के लोगो ने भी इस ओर रुचि दिखाया साथ ही बस्तर, सरगुजा सम्भाग के संयुक्त संचालको ने अपने अधीनस्थ जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर सचिव के आदेश का पालन करने को कहा .जिसके परिणाम स्वरूप उक्त दोनों सम्भाग के सभी जिला व ब्लाक में युद्धस्तर पर कार्यवाही आरम्भ हो गई। पर शहरी क्षेत्रो के तीन सम्भाग दुर्ग,रायपुर और बिलासपुर के सम्भाग अधिकारी व जिला अधिकारी कुम्भकर्णी निंद्रा में है,अभी तक न तो उक्त तीनों सम्भाग के संयुक्त संचालक ने अपने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी किया है और न ही जिलाशिक्षाधिकारी ने ब्लाक को इससे इन सम्भाग व जिला के सहायक शिक्षक खासे नाराज व आक्रोशित है.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

फेडरेशन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिव सारथी का कहना है कि जब कभी हम शिक्षको की सुविधा में कटौती सम्बन्धी आदेश आता है तो हमारे अधिकारीगण बिना एक क्षण देरी किये तुरन्त आदेश का क्रियान्वयन करते है और जब वर्षो से लम्बित माँग क्रमोन्नति/समयमान का आदेश आया है तो अधिकारी मौनी बने बैठे है कोई मार्गदर्शन के नाम पर हमें बहला रहे है तो किसी का कहना है आदेश स्पष्ट नही है और यह आदेश सिर्फ नियमित शिक्षको के लिए ही है और LB संवर्ग के अलग आदेश का इंतजार में बैठे है।

जबकि 5 मार्च के राजपत्र में स्पष्ट उल्लेखित है कि शिक्षक से अभिप्रेत सभी शिक्षक LB संवर्ग तथा T व E संवर्ग के शिक्षक इस तरह अलग आदेश की कोई जरूरत ही नही है उसी प्रकार कोई साहब बाबू कहते है कि LB संवर्गो की वरिष्टता का निर्धारण कब से होगा जबकि प्रदेश के वित्त विभाग के आदेश क्रमांक233/वित्त/नियम/चार/09 रायपुर, दिनाँक 10 अगस्त 2009 के नियम कलम 3 के 1 से स्पष्ट है कि यदि समान वेतनमान के सीधी भर्ती के पद पर संविलियन होता है तो पूर्व पद की सेवा अवधि उक्त संविलियन के पद पर समयमान वेतन की गणना हेतु शामिल किया जाएगा।

इसके बावजूद जिला शिक्षा अधिकारियो का किंतु परन्तु समझ के परे हैं शिव सारथी का कहना है कि भले ही आज ज्यादातर शिक्षाकर्मीयो का शिक्षा विभाग में संविलियन हो गया है और शिक्षा विभाग के अधिकारी अभी भी हमें अलग कैडर वाले मान रहे है जो गलत है यही कारण है कि रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग सम्भाग के जिला में क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान का क्रियान्वयन आदेश आज तक जारी नही हुआ ऐसे में नाराज छग सहायक शिक्षक फेडरेशन तीनो सम्भाग में 30 मार्च शनिवार को दोपहर संयुक्त संचालक को ज्ञापन सौंपकर अधीनस्थ जिला शिक्षाधिकारीयो को आदेशित करने की मांग कंरेंगे इसके लिए बाकायदा सम्भाग प्रभारियो का गठन किया गया है जो इस कार्य को सम्पादित कंरेंगे। जिसमें  सम्भाग प्रभारी

  • दुर्ग सम्भाग- सुखनान्दन यादव,प्रदेश सचिव कृष्णा वर्मा जिलाध्यक्ष दुर्ग,श्री शंकर यादव जिलाध्यक्ष राजनांदगांव
  • रायपुर सम्भाग- मनीष मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष, सीडी भट्ट प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष,श्री छोटेलाल साहू प्रदेश महामंत्री, धीरेंद्र साहू जिलाध्यक्ष रायपुर, सिराज बख्श संभाग अध्यक्ष रायपुर
  • बिलासपुर सम्भाग शिव सारथी,प्रदेश कोषाध्यक्ष, अश्वनी कुर्रे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, रंजीत बनर्जी प्रदेश उपाध्यक्ष, दिलीप पटेल सम्भाग अध्यक्ष,ढोला राम पटेल जिलाध्यक्ष बिलासपुर शामिल है।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close